पब्लिश्ड 17:28 IST, January 20th 2025
'महादेव ने कहा तू ही विष्णु, सबको सुदर्शन से काट दूंगा...', Mahakumbh 2025 में फेमस हुए IITian बाबा का एक और VIDEO वायरल
वायरल वीडियो में IITian बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह ग्रेवाल कहते दिखे कि महादेव ने मुझसे कहा है, तू ही विष्णु हैं।
IITian Baba Abhay Singh Grewal Viral Video: भव्य-दिव्य और अलौकिक महाकुंभ 2025 में साधु-संतों का जमावड़ा लगा है। देश के कोने-कोने से साधु-संत यहां पहुंच रहे हैं। इस बीच कुछ संत अपने अनोखे अंदाज के चलते भी सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। इनमें से ही एक हैं IITian बाबा। इंजीनियर से संन्यासी बने अभय सिंह ग्रेवाल महाकुंभ के बीच अपनी अनूठी कहानी की वजह से एकाएक चर्चाओं में आ गए और फिर इनका नाम पड़ गया IITian बाबा।
एक ओर तो अखाड़े ने उन्हें फर्जी बताते हुए कहा है कि वह कोई बाबा नहीं है। उन्हें मवाली और आवारा तक कहा गया और जूना अखाड़े ने IIT वाले बाबा को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस बीच उनका एक और बयान सामने आया है, जिसमें अभय सिंह ग्रेवाल ने खुद को भगवान विष्णु का अवतार बताया है। हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है।
'सुदर्शन नहीं तो त्रिशूल से काट दूंगा तुम सबको...'
वायरल वीडियो में IITian बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह ग्रेवाल कहते दिखे कि महादेव ने मुझसे कहा है, तू ही विष्णु हैं। उन्हें कहते सुना गया, "मैं इतने टाइम से बोल रहा हूं। मैं बोल रहा हूं महादेव मुझसे यह बोल रहे है कि तू ही विष्णु हैं। मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं। जब सबकुछ प्रूफ कर दूंगा, सारी शक्तियां ले लूंगा, तब मानोगे तुम लोग। फिर मानने का मतलब ही क्या है? फिर तो तुम सबको सुदर्शन से काट दूंगा। सुदर्शन से नहीं कटोगे तो त्रिशूल से काट दूंगा। महादेव त्रिशूल भी दे देंगे मुझको।"
जूना अखाड़े ने IIT वाले बाबा को बताया आवारा और मवाली
IITian बाबा अभय सिंह ग्रेवाल का यह वीडियो देख लोग हैरान हो गए और इस पर तरह तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। इस बीच उन्हें जूना अखाड़े ने निष्कासित कर दिया है। अखाड़े का कहना है कि उन्होंने परंपरा तोड़ी और अनुशासन का पालन नहीं किया। जूना अखाड़े के महंत करणपुरी ने IIT वाले बाबा को आवारा, मवाली और ढोंगी तक करार दे दिया। उनका कहना है किवो कोई साधु नहीं था। कुछ भी बक देता था, इसलिए उसे मारकर हमने अखाड़े से भगा दिया।
वहीं, अखाड़े से निकाले जाने पर अभय सिंह का कहना है कि वह महामंडलेश्वर और अन्य संतों से ज्यादा लोकप्रिय होने लगे थे, इसलिए संतों को समस्या हुई और नाराज होकर अखाड़े से बाहर निकाल दिया।
कौन हैं IITian बाबा अभय सिंह ग्रेवाल?
हरियाणा के रहने वाले अभय सिंह ग्रेवाल ने बताया कि IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की है। उनका सब्जेक्ट एयरोस्पेस था। इंटरव्यू में अभय सिंह ने दावा किया कि IIT बॉम्बे से पढ़ाई पूरी करने के बाद कैंपेस इंटरव्यू में उनका सिलेक्शन हो गया और लाखों के पैकेज की नौकरी भी लग गई।
अभय ने कनाडा की एक कंपनी में काम किया, जहां उनका पैकेज 36 लाख रुपये सालाना का था। सबकुछ करने के बाद भी उन्हें मानसिक शांति नहीं मिली, जिसकी वह तलाश में थे। धीरे-धीरे उनका इंट्रेस्ट अध्यात्म की ओर बढ़ने लगा था। इसके बाद वह सबकुछ त्यागकर संन्यासी बन गए।
अपडेटेड 17:28 IST, January 20th 2025