sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:11 IST, January 14th 2025

Harsha Richhariya: 11 दिन में गर्लफ्रेंड होगी वश में! महाकुंभ की 'सबसे सुंदर साध्‍वी' ने बता दिया 'अचूक मंत्र'- VIDEO

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में साध्‍वी हर्षा रिछारिया सुर्खियों में हैं। चर्चा उनकी खूबसूरती को लेकर है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
mahakumbh 2025 sadhvi harsha richhariya mantra Captivate girlfriend in only 11 days
Harsha Richhariya: 11 दिन में गर्लफ्रेंड होगी वश में! महाकुंभ की 'सबसे सुंदर साध्‍वी' ने बता दिया 'अचूक मंत्र'- VIDEO | Image: Instagram

Harsha Richhariya: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में साध्‍वी हर्षा रिछारिया सुर्खियों में हैं। चर्चा उनकी खूबसूरती को लेकर है। अब हर्षा के पुराने वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। इसी क्रम में एक वीडियो सामने आया है जिसमें हर्षा लोगों को मनचाहा प्‍यार हासिल करने का मंत्र बता रही हैं। इस वीडियो में हर्षा कह रही है कि हर-हर महादेव, जय श्री राम।

वीडियो में हर्षा कह रही हैं काफी लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं कि दीदी हमें हमारा मनचाहा प्यार वश में करना है ताकि वो हमसे शादी कर ले और कभी दूर न जाए। तो आज मैं आपको ऐसा एक मंत्र बताने वाली हूं जिसे आप अपने जीवन में अपना मनचाहा प्यार, गर्लफ्रेंड, ब्वॉयफ्रेंड को अपने वश में कर सकते हैं। वो आप को कभी छोड़कर नहीं जाएगा। आपकी हर बात मानेगा।

हर्षा ने दिया मंत्र और बताया कैसे और कितनी बार करना है जाप

साध्वी ने कहा- और वो मंत्र है ऊं गिली गिली छू... ऊं फट् स्वाहा। इस मंत्र का आपको डेली 1008 बार जाप करना है। और अगले 11 दिन तक करना है। अगर बारहवें दिन तक आपको कोई रिजल्ट नहीं मिलता तो वापस से कमेंट करना, नया मंत्र बताऊंगी। दरअसल हर्षा का यह फनी वीडियो है। वो बाद में खुद कह रही हैं कि मैं भी ढूंढ रही हूं और हल्‍की सी स्‍माइल देती हैं।

हर्षा को कहा जा रहा महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्‍वी

महाकुंभ के पहले दिन सोशल मीडिया पर हर्षा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसे देखने के बाद लोग उन्‍हें सबसे सुंदर साध्वी बता रहे हैं। आपको बता दें कि हर्षा उत्तराखंड में रहती हैं। हर्षा रिछारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर हर्षा के लाखों के फॉलोअर्स है। हर्षा ने अपना यूट्यूब चैनल 21 जनवरी 2019 को ट्रैवलर हर्षा के नाम से बनाया था।

महाकुंभ में साध्‍वी बनने के पीछे का बताया कारण

वायरल वीडियो में साध्वी से पत्रकार पूछती है कि आप कहां से आई हैं? इसका जवाब देते हुए साध्वी बताती हैं कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, मैं आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं। इसके बाद दूसरा सवाल आता है कि आप इतनी सुंदर हैं कभी मन में सवाल नहीं आया की साध्वी जीवन छोड़कर…, इस पर जवाब आता है कि मुझे जो कुछ करना था मैं छोड़कर यह वेश धारण किया है। साध्वी बनने कारण वह सुकून बताती हैं। वीडियो में उन्होंने अपनी उम्र 30 साल बताया और यह भी बताया कि पिछले 2 साल से मैंने यह वेश धारण किया है।

अब जान लीजिए हर्षा रिछारिया के बारे में

हर्षा रिछारिया निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हुई हैं। ये खुद को साध्वी के साथ सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर कहती हैं। हर्षा रिछारिया ने खुद को आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी जी महाराज का शिष्य बताया है। हर्षा खुद को हिंदू सनातन शेरनी भी बताती हैं।

बॉलीवुड से भी है कनेक्शन

हर्षा रिछारिया का जीवन कभी ग्लैमर और स्टारडम से भरा हुआ था। आज वह खुद को आध्यात्मिक गुरु और साध्वी के रूप में प्रस्तुत करती हैं, लेकिन उनका बॉलीवुड कनेक्शन भी सामने आया है। भक्ति गानों के एलबम में भी एक्टिंग करती वो नजर आ चुकी हैं। 

इसे भी पढ़ें- कौन हैं हर्षा रिछारिया? जिन्होंने महाकुंभ के पहले दिन सोशल मीडिया पर मचा दी सनसनी, 'सबसे सुंदर साध्वी' की क्या है सच्चाई

अपडेटेड 19:18 IST, January 14th 2025