Published 20:27 IST, November 15th 2024
Buffalo: भैंसे की 23 करोड़ लगी बोली फिर भी नहीं बेचा, किसान मालामाल; सीमन से हो रही ताबड़तोड़ कमाई
हरियाणा के सिरसा से आए 'अनमोल' नाम के भैंसे को देखने के लिए मेले में भीड़ उमड़ पड़ी है। इस भैंसे को देखने के लिए मीलों दूर से लोग आ रहे हैं।
राजस्थान के अजमेर में हर साल पुष्कर में पशुओं का मेला लगता है। इस बार पुष्कर मेले में लाया गया 'अनमोल' नाम का भैंसा मेले में आए लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पशु प्रेमियों की डिमांड पर इस भैंसे को खास तौर पर हरियाणा के सिरसा ले जाया गया। इस भैंसे का वजन 1500 किलोग्राम है। अनमोल के मालिक से इस भैंसे को खरीदने की कई लोगों ने डिमांड की और बढ़चढ़ कर बोली लगाई लेकिन इस भैंसे के मालिक ने इसे बेचने से इनकार कर दिया। इस भैंसे के मालिक ने बताया कि उन्हें इसके सिमन से जोरदार कमाई हो रही है। ऐसे में वो इस भैंसे को किसी भी कीमत पर बेचने को तैयार नहीं है।
अजमेर से 15 किलोमीटर की दूरी पर लगने वाले अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 9 नवंबर से लेकर 15 नवंबर तक चलेगा। इस मेले में अलग-अलग प्रजातियों के पशु खरीदने और बिकने के लिए आते हैं। हरियाणा के सिरसा से आए 'अनमोल' नाम के भैंसे को देखने के लिए मेले में भीड़ उमड़ पड़ी है। इस भैंसे को देखने के लिए मीलों दूर से लोग आ रहे हैं। बच्चों युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में इस भैंसे को लेकर दीवानगी देखते बनती है। हर कोई इस भैंसे को घेर कर खड़ा है। लोग इस भैंसे के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
भैंसे को खरीदने के लिए 23 करोड़ तक हुई पेशकश
'अनमोल' के मालिक परमिंदर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि इस भैंसे को खरीदने के लिए हर कोई लालयित है। उन्होंने बताया कि 'अनमोल' को खरीदने के लिए ऑस्ट्रेलिया तक से लोग आए और इसकी कीमत 23 करोड़ रुपये तक देने की बात कही लेकिन 'अनमोल' के मालिक परमिंदर ने इसे बेचने से इनकार कर दिया। परमिंदर ने कहा कि 'अनमोल' उनके परिवार के सदस्यों की तरह है वो उसके सीमन से कमाई कर रहे हैं और किसी भी कीमत पर उसे बेचने को तैयार नहीं है।
खुराक पर प्रतिदिन खर्च होते हैं 1500-2000 रुपए
'अनमोल' के मालिक परविंदर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ये भैंसा मुर्रा नस्ल का है और प्रतिदिन इसकी खुराक पर 1500 से 2000 रुपए तक खर्च होते हैं। 8 वर्ष की उम्र का ये भैंसा सिर्फ फल और ड्राई फ्रूट्स ही खाता है। अनमोल इस भैंसे को अपने परिवार के सदस्य की तरह से मानते हैं और वो इसे किसी भी कीमत पर बेचने को तैयार नहीं है इसके पीछे की वजह है कि वो अपने पूरे इलाके में भैंसों की ब्रीड को बदलना चाहते हैं। वो चाहते हैं कि इस भैंसे क्रॉस करके उनके यहां पर भैंसों की नस्ल में सुधार हो सके इसके लिए वो भैंसे का सिमन बेचकर जोरदार कमाई भी कर रहे हैं।
राजस्थान के मंत्री करेंगे भैंसे को सम्मानित
पुष्कर मेले में 'अनमोल' 15 भैंसो को पीछे छोड़ दिया। 'अनमोल' पर उसके मालिक एक साल में इसके खान-पान पर 3-4 लाख रुपये खर्च करते हैं। 'अनमोल' की ऊंचाई 5 फीट 8 इंच है, इसकी लंबाई 13 फीट और इसका वजन 1500 किलो है। राजस्थान सरकार के मंत्री 'अनमोल' को उसकी खासयित देखते हुए सम्मानित करेंगे। ये कोई पहला मौका नहीं है जब 'अनमोल' को कोई सम्मानित कर रहा हो इसके पहले भी अनमोल कई प्रदेशों में लगे मेले में कई अवार्ड जीत चुका है।
Updated 21:00 IST, November 15th 2024