sb.scorecardresearch

Published 23:00 IST, November 26th 2024

VIRAL VIDEO: पानीपत में ब्रा पहनकर युवक बीच बाजार करने लगा डांस, पाजी ने की ऐसी कुटाई; याद आ गई नानी

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अश्लील हरकत करना एक युवक को भारी पड़ गया। पाजी ने उसकी ऐसी कुटाई की... कि उसकी नानी या गई।

Reported by: Sadhna Mishra
Follow: Google News Icon
  • share
viral video
वायरल वीडियो | Image: X

Panipat Viral Video: आज के युवाओं पर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होने का भूत इस कदर सवार है, कि वह कुछ लाइक्स (Likes) और व्यूज (Views) पाने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार हैं। यहां तक की वह लड़कियों के कपड़े पहन उनकी जैसी हरकतें करते भी नजर आते हैं। जो अक्सर ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल जाता है। हालांकि युवाओं को कभी-कभी ऐसा करना उन्हीं पर भारी पड़ जाता है और कुछ की तो जमकर (Viral Vedio) कुटाई भी हो जाती है। ऐसा ही कुछ लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिला।

सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा ताजा मामला हरियाणा के सोनीपत से सामने आया है। यहां के इंसार बाजार में एक लड़का महिला बनकर ब्रा (Bra) पहने अश्लील डांस (Obscene Dance) कर था , लेकिन यहां युवक की ये ड्रामेबाजी उसी पर भारी पड़ गई और कुछ दुकानदारों ने पकड़कर युवक की जमकर धुनाई कर दी, जिसका वीडियों अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

ब्रा-पैंट पहन बीच बाजार डांस कर रहा था युवक...

इंटरनेट (Internet) पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है एक पाजी एक युवक की जमकर धुनाई कर रहे हैं, ब्रा और पैंट पहने नजर आ रहा है। दरअसल, वायरल हो रहे क्लिप में नजर आ रहा यह लड़का महिलाओं के कपड़े पहनकर बाजार में रील बना रहा था, वह अश्लील डांस कर रहा था और उसका साथी वीडियो बना शूट कर रहा था, लेकिन इस दौरान वहां मौजूद महिलाएं खुद को असहस महसूस कर रही थीं। ऐसे में कुछ दुकानदारों ने युवक को पकड़ा और जमकर उसकी कुटाई कर दी।

दुकानदारों ने चेतावनी देकर युवक को छोड़ा

वहीं लड़की बने लड़के की कुटाई का यह वीडियो वहां मौजूद किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि यह मामला अभी तक पुलिस के पास नहीं पहुंचा सिर्फ दुकानदारों ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया।

क्यों बनाता है ऐसी वीडियो युवक?

वहीं जानकारी के मुताबिक जब दुकानदारों ने युवक से पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा है, तो युवक ने बताया कि वह सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है और उसके लिए वह वीडियो शूट करता है, जिससे उसकी आय होती है। उसके फॉलोअर्स को भी ऐसी वीडियो पसंद आती है और इंटरनेट पर वायरल भी होता है इसलिए वह ऐसी वीडियो शूट करता है। हालांकि युवक ने कुटाई के बाद हाथ जोड़कर माफी मांगी और ऐसा दुबारा न करने का भरोसा भी दिया।

यह भी पढ़ें… 'जिस बच्चे को दुनिया Virat-Anushka का बेटा समझ रही है, वो कोई और है' बुआ ने अकाय पर किया बड़ा खुलासा

Updated 23:00 IST, November 26th 2024