sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:26 IST, August 29th 2024

Gujarat Floods: वडोदरा में 50 लाख की कार बंगले के अंदर से बह गई, मालिक बोला- अब कैसे रहूंगा जिंदा

Vadodara: गुजरात में बारिश का कहर जारी है, जिसमें एक शख्स की 50 लाख की कार पानी में बह गई।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
Gujarat Flood
गुजरात में बाढ़ | Image: PTI

Vadodara: गुजरात में बारिश का कहर जारी है। वडोदरा में भी जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस दौरान वडोदरा से एक घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स की 50 लाख की कार बारिश के पानी में डूब गई।

ऐसे में उस शख्स का तो जैसे दिल ही टूट गया। उस शख्स ने सोशल मीडिया का रुख किया और लिखा कि अब जिंदा रहने के लिए बचा ही क्या है।

कार मालिक ने लिखा पोस्ट

कार मालिक ने इस घटना को लेकर एक पोस्ट लिखा। उसने बताया कि उसके पास अब जीने की कोई वजह नहीं बची। इसका कारण ये है कि इस बाढ़ में उसकी तीन गाड़ियां बह गईं। इसमें एक ऑडी, जिसकी कीमत करीब 50 लाख से अधिक थी, एक अन्य कार फोर्ड इको स्पोर्ट्स और मारुति सुजुकी भी थी, जो बारिश के पानी में बह गई। इससे उस शख्स का दर्द फूट पड़ा। उसने कहा कि ये तीसरी बार है जब उसके साथ ऐसा कुछ हुआ है और ऐसे में अब उसके पास जीने को कुछ नहीं बचा।

सड़क पर नहीं, बंगले के अंदर खड़ी थी कार

सोशल मीडिया पर उस शख्स का पोस्ट धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए नजर आ रहे हैं। एक कमेंट का जवाब देते हुए उस शख्स ने ये भी बताया कि उसकी वो कार सड़क पर नहीं, बल्कि उसके बंगले के अंदर खड़ी थी। गुजरात में आई बाढ़ के कारण उसके बंगले में 8-10 फीट पानी भर गया था। वो अपनी कार को तब तक खींच नहीं सकता था, जब तक पानी कम न हो जाए। उसने लिखा कि वो 85 घरों वाली सोसायटी में रहता है। मेरे पूरा शहर इस बारिश की चपेट में आ गया था। मैं ऐसे में क्या कर सकता था।

ये भी पढ़ेंः Himachal: सरकार पर आया आर्थिक संकट...कटेगा मुख्यमंत्री और मंत्रियों का 2 महीने का वेतन

अपडेटेड 16:26 IST, August 29th 2024