sb.scorecardresearch

Published 21:04 IST, November 30th 2024

VIRAL: सिर्फ तौलिया लपेटकर मेट्रो में चढ़ी 4 लड़कियां, देख हर किसी के उड़ गए होश; फिर...VIDEO

वायरल वीडियो में 4 लड़कियों तौलिया लपेटकर उसमें सफर करती नजर आ रही हैं। हालांकि इस बार मामला दिल्ली मेट्रो का नहीं है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
metro viral video
metro viral video | Image: Instagram

Metro Viral Video: मेट्रो से तरह तरह के वीडियोज अक्सर वायरल होते आपने देखे होंगे। खासतौर पर दिल्ली मेट्रो आजकल वीडियो और रील बनाने का अड्डा बन चुका है। अक्सर ही लोग वायरल होने के लिए मेट्रो में अजब-गजब हरकते करते नजर आ जाते हैं।

ऐसा ही एक और मेट्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें 4 लड़कियों तौलिया लपेटकर उसमें सफर करती नजर आ रही हैं। हालांकि इस बार मामला दिल्ली मेट्रो का नहीं है। मेट्रो में यह नजारा किसी दूसरे देश में देखने को मिला।

तौलिया लपेटकर मेट्रो में चढ़ी 4 लड़कियां

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से तौलिया लपेटकर और चश्मा लगाए मेट्रो स्टेशन पर खड़ी होती हैं। चारों का स्वैग इस दौरान देखने लायक है। इसके बाद ट्रेन आती हैं और चारों उसमें चढ़ जाती हैं। मेट्रो में इस तरह लड़कियों को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

यात्री रह गए हैरान

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से मेट्र्रो में मौजूद यात्री लड़कियों को देखकर शॉकिंग रिएक्शंस दे रहे हैं। कोई लड़कियों को सीधा-सीधा देखने लगता, तो कोई चोरी-छिपे इन्हें घूरता है। इस दौरान कुछ लोग मुस्कुराने भी लगते हैं। वहीं मेट्रो में मौजूद लोग चुपके से इनकी तस्वीरें लेते और वीडियो बनाते भी नजर आए। इस दौरान यह लड़कियां मेट्रो में मौजूद यात्रियों के साथ सेल्फी भी लेती नजर आ रही हैं।

वीडियो कहां का है, इसके बारे में तो जानकारी नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह इस वक्त तेजी से वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम पर वीडियो को mimisskate अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोग इस पर कमेट करते हुए अलग-अलग रिएक्शंस देते नजर आ रहे हैं।

लोगों ने वीडियो पर ऐसे रिएक्शंस

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, "लगता हैं ये लोग सीधा बाथरूम से यहीं आ गई।" दूसरे यूजर ने कहा, "ध्यान आकर्षित करने के लिए लोग क्या-क्या करते हैं? एक और यूजर ने कहा कि मुझे तो इसमें कुछ भी गलत नहीं लगा। इससे मेट्रो का माहौल खुशनुमा हो गया।"

यह भी पढ़ें: मम्मी से ज्‍यादा डेंजर निकली पुलिस...बाइक पर लिखा था 'Sorry Girls My Mom Is Very Danger', काटा चालान

Updated 21:04 IST, November 30th 2024