sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:01 IST, January 10th 2025

VIRAL: 'घर आते हुए मोमोज लेते आना Mayonnaise के साथ...', लड़की ने लिए स्कैमर्स के मजे; लोग बोले- वाह दीदी वाह

लड़की ने स्कैमर से मजे लेते हुए उससे मोमोज मंगवा लिए। उसने कहा कि आप मेरे घर आ रहे हो तो मोमोज लेते आना Mayonnaise के साथ।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
viral news
लड़की ने लिए स्कैमर के मजे | Image: META AI

Viral News: डिजिटल दुनिया में स्कैमर्स तरह तरह से लोगों को ठगने की कोशिश करते रहते हैं। फेक कॉल्स से लेकर डिजिटल अरेस्ट के मामले हर रोज ही सुनने को मिलते रहते हैं। कभी खुद को बैंक कर्मी बताकर तो अफसरों का डर दिखाकर शाातिर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं। हालांकि कई लोग इन ठगों से ज्यादा स्मार्ट निकलते हैं। वो स्कैमर्स में जाल में फंसने की जगह उनसे ही अपनी बातों में फंसा लेते हैं।

ऐसा ही एक मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जहां स्कैमर ने कॉल एक लड़की को कॉल तो उसे ठगने के इरादे से किया। लेकिन महिला बहुत तेज निकली। वह समझ गई कि कॉल फेक है, जिसके बाद उसने कुछ ऐसा किया कि लोग लड़की की तारीफ करते नहीं दिख रहे।

लड़की ने लिए स्कैमर के मजे

सोशल मीडिया पर इसका एक ऑडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ठग महिला को गिरफ्तारी का डर दिखाकर उसे ठगने की कोशिश करता है। वह महिला से उसके घर तक आने की बात कहता है। लेकिन लड़की समझ गई थी कि ये कॉल फर्जी है, जिसके बाद उसने स्कैमर से जो कहा, वो सुन हर कोई हैरान रह गया।

लड़की ने स्कैमर से मजे लेते हुए उससे मोमोज मंगवा लिए। उसने कहा कि आप मेरे घर आ रहे हो तो मोमोज लेते आना Mayonnaise के साथ।

लड़की और स्कैमर के बीच बातचीत का ऑडियो VIRAL

वायरल ऑडियो में सुना जा सकता है कि स्कैमर खुद को साइबर क्राइम ब्रांच ऑफिसर बताते हुए कहता है कि अबतक तो लखनऊ से बातचीत हो रही थी, लेकिन अब घर आकर ही बात होगी। मैं आपके घर आ रहा हूं। स्कैमर कहता है कि तुम्हारे मोबाइल का अश्लील तरह का रिकॉर्ड निकलकर आया है। वह कहता है कि कई मामले में महिलाओं समेत कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है।  ऑडियो में पीछे पुलिस के साइरन की भी आवाज आती है।

इसके बाद लड़की कहती है, "सर, आप मेरे घर आओगे तो पीछे रास्ते में मोमोज वाला पड़ता है। मोमोज लेते आना और Mayonnaise जरूर ले आइएगा। ये सुन स्कैमर भी शायद हैरान हो जाता है। वह किसी से गाड़ी रोकने को कहता है और कहता है कि हमारी टीम आपका स्वागत अच्छे से करेगी। तबतक उसको भी समझ आ गया था कि यहां तो उसकी दाल नहीं गलने वाली, जिसके बाद स्कैमर ने कॉल काट दिया।

लोगों के भी आए मजेदार रिएक्शंस

सोशल मीडिया पर स्कैमर और लड़की के बीच बातचीत का ये ऑडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के भी मजेदार रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "मेरे भी मोमोज अभी तक नहीं आए, 3 महीने हो गए।" दूसरे यूजर ने कहा, "वाह दीदी वाह मजा आ गया।" अन्य यूजर ने कहा, "एक नारी 100 स्कैमर्स पर भारी।"

यह भी पढ़ें: VIRAL VIDEO: बड़े-बूढ़ों के सामने दूल्हा-दुल्हन ने छोड़ी शर्म हया, करने लगे लिपलॉक; शर्मनाक वीडियो पर यूजर बोला- सुहागरात…

अपडेटेड 14:01 IST, January 10th 2025