पब्लिश्ड 13:31 IST, September 26th 2024
बाइक, लग्जरी कार तो छोड़िए साइकिल का भविष्य काफी उज्जवल! आनंद महिंद्रा का VIDEO देख गदगद हुए लोग
आनंद महिंद्रा का एक लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें बिजनेसमैन ने नीदरलैंड में साइकिलों के लिए बनी एक बड़ी पार्किंग की झलक दिखाई है।
Anand Mahindra Cycling Viral Post: महिंद्रा ग्रुप के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा खुद तो लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं ही, दूसरी ओर अपनी बातों से भी युवाओं को मोटिवेट करते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहते हैं और अक्सर लोगों को प्रेरणा देने वाली पोस्ट साझा करते रहते हैं। इस बीच आनंद महिंद्रा का एक लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें मशहूर बिजनेसमैन ने नीदरलैंड में साइकिलों के लिए बनी एक बड़ी पार्किंग की झलक दिखाई है, जो काफी दिलचस्प लग रही है।
इस बार आनंद महिंद्रा ने मोटिवेशन देते हुए नीदरलैंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें देखा जा सकता है कि साइकिलों के लिए एक बहुत बड़ी पार्किंग बनाई गई है। इस बड़ी सी पार्किंग में कई मंजिलें भी साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। इतना ही नहीं यहां हर मंजिल के लिए अलग-अलग लाइनें बताने वाले अच्छे साइनबोर्ड लगे हुए दिख रहे हैं। इसके अलावा गाड़ी पार्किंग करने और बाहर निकलने के लिए भी साइनबोर्ड लगे नजर आ रहे हैं। इसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि साइकिल का भविष्य काफी उज्जवल है।
'साइकिल चलाकर भविष्य की ओर जा रहा...'
इस वीडियो को साझा करते हुए आनंद महिंद्रा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर लिखा, 'नीदरलैंड्स साइकिल चलाकर भविष्य की ओर जा रहा है। ये कमाल है कि वह साइकिलों के लिए इतनी जगह दे रहे हैं और इतनी अच्छी जगह बना रहे हैं।'
कमेंट सेक्शन में यूजर्स दे रहे ऐसी प्रतिक्रियाएं
भारतीय बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने इस क्लिप को 25 सितंबर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया, जिसे खबर लिखे जाने तक साढ़े 800 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक ने लिखा, 'उत्तरी यूरोपीय लोग लंबे समय से साइकिल का उपयोग करते हैं... उन्हें 20 साल पहले से इसका उपयोग करते देखा है... समर्पित लेन... पार्किंग।' दूसरे ने लिखा, 'मैंने क्या देखा? स्वच्छता... यह एक ऐसा पहलू है जिसे पूरे भारत में बड़े पैमाने पर अपनाने की जरूरत है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'महिंद्रा भविष्य की साइकिलें लाने की योजना बना रहा है? वे हाइब्रिड भी हो सकते हैं।' एक और यूजर ने लिखा, 'सहमत सर, हमें भारत में समर्पित साइकिल ट्रैक बनाने चाहिए। हालांकि यहां आए दिन होने वाले एक्सीडेंट्स... एक कारण है कि मैंने भारत में साइकिल चलाने की कोशिश नहीं की है।'
इंफॉर्मेटिव कंटेंट के लिए जाने जाते हैं आनंद महिंद्रा
बता दें कि उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने इंफॉर्मेटिव कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसी यूनिक और वायरल वीडियो शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें कई बार लोगों को नई तकनीकों और ट्रेडिंग चीजों से अवगत कराते देखा गया है। यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग आनंद महिंद्रा को फॉलो करते हैं।
यह भी पढ़ें: Viral: आनंद महिंद्रा ‘डांसिंग कॉप’ के हुए मुरीद, वीडियो शेयर कर बोले- ‘कोई भी काम बोरिंग नहीं...’
अपडेटेड 13:33 IST, September 26th 2024