sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:18 IST, December 31st 2024

Ferrari लेकर पहुंचा समंदर किनारे तो सारा टशन पड़ गया फीका, बैलगाड़ी से खिंचवाकर निकलवाया; VIDEO VIRAL

Ferrari VIRAL VIDEO: जब लग्जरी कार फेरारी लेकर शख्स बीच के किनारे पहुंचा और वहीं फंसा रह गया, तो सारा टशन फीका पड़ गया। बैलगाड़ी ने खींचकर निकाला बाहर।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

Ferrari VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। वीडियो अमीरो की कार फेरारी की है, जो रेत में फंस गई और उसे निकालने के लिए बैलगाड़ी की मदद लेनी पड़ी। रायगढ़ के रेवदंडा बीच की रेत पर एक फेरारी फंसी हुई थी। गाड़ी को पहले निकालने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन उसे बाहर नहीं निकाला जा सका। काफी मशक्कत के बाद एक बैलगाड़ी बचाव के लिए आई और बड़ी आसानी से लग्जरी कार को रेत से बाहर खींच लिया। घटना का वीडियो तब से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह घटना तब हुई जब मुंबई के दो पर्यटक अपनी फेरारी कैलिफोर्निया को सुबह की सैर के लिए रेवदंडा बीच पर ले गए। बीच के किनारे पर जाने की कोशिश करते समय लग्जरी कार फंस गई। कई प्रयासों और वहां इकट्ठा हुए लोगों की मदद से भी कार को बाहर नहीं निकाला जा सका।

उसी समय, एक बैलगाड़ी चालक वहां से गुजर रहा था। फेरारी के मालिक मदद के लिए उसके पास पहुंचे। इलाके से परिचित होने के कारण, चालक भी मदद करने के लिए तैयार हो गया। फेरारी और बैलगाड़ी के बीच रस्सी बांध दी गई और बैलों की ताकत से कार आसानी से खींच ली गई, जिससे देखने वाले लोग आश्चर्यचकित रह गए।

इसे भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी का जहरीला कचरा पीथमपुर में नष्ट करने को लेकर मचा बवाल, लोगों ने की US भेजने की मांग

अपडेटेड 20:28 IST, December 31st 2024