Published 16:09 IST, October 19th 2024
VIRAL VIDEO: खूबसूरत लड़की ने पोस्टर पर लिखा- Hug me, लग गई लंबी-लंबी कतार, लड़का पहुंचा तो ट्विस्ट
Delhi Girl Viral Video: इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की जादू की झप्पी दे रही है, लेकिन जब लड़के जाते हैं, तो उनके साथ खेला हो जाता है।
Delhi Connaught Place Girl Viral Video: जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आए हैं लोगों पर वायरल होने का अलग ही जुनून सवार हो गया है। आए दिन इंटरनेट पर कोई न कोई वीडियो देखने को मिल जाता है, जिसमें लोग कुछ न कुछ तमाशे करते दिखाई देते हैं। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर एक बार आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की हाथ में एक पोस्टर लेकर खड़ी है, जिसमें लिखा है, 'मुझे गले लगाओ'। इसके बाद लड़कियां उसे गले लगाती हैं, लेकिन जब लड़के पहुंचते हैं, तो उनके साथ खेला हो जाता है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा लड़की का गले लगाओ वाला वीडियो दिल्ली के कनॉट प्लेस का है, जिसे एक कंटेंट क्रिएटर के इंस्टाग्राम अकाउंट यूजर वसीमा (@justlookatvd) पर पोस्ट किया गया है। दरअसल, यह वीडियो वसीमा का ही है, वह लोगों के ओपिनियन और पब्लिक रिएक्शन को लेकर वीडियोज बनाती हैं। ऐसे में इसी बीच उन्होंने 'Hug Me' का नया एक्सपेरिमेंट किया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कनॉट प्लेस में लड़की दे रही थी लोगों को 'Hug' फिर...
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वसीमा दिल्ली के सबसे चर्चित कनॉट प्लेस इलाके में खड़ी नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके हाथों में एक पोस्टर है, जिसमें लिखा है, 'Hug Me (मुझे गले लगाओ)।' फिर क्या था लोगों ने उन्हें गले लगाना शुरू कर दिया। पहले तो कुछ लड़कियों ने वसीमा को गले लगाया, लेकिन ट्विस्ट तो तब आया जब उन्हें कुछ लड़के भी गले लगाने के लिए आ गए। हालांकि लड़कों को ये नहीं मालूम था कि वसीमा ने उनके लिए सरप्राइज रखा हुआ है और बेचारों की उम्मीद पर पानी फिर जाता है और उनके साथ खेला हो जाता है।
लड़कों के साथ हो गया खेला...
वीडियो में आगे देखा जा सकता है, कि जैसे ही लड़के उनके पास उन्हें गले लगाने के लिए आते हैं। वैसे ही वसीमा पोस्टर को घुमा देती है, जिसके दूसरी साइड में लिखा था, 'यह सिर्फ लड़कियों के लिए लागू है!' यानी वो सिर्फ लड़कियों को ही गले लगा रही थीं। ये देखकर लड़के काफी शर्मिंदा नजर आए।
वीडियो को मिल चुके हैं 9 लाख से ज्यादा व्यूज
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई वैसे ही यह वायरल हो गई। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।
यह भी पढ़ें… Friday OTT Release: 18 अक्टूबर को OTT पर नई फिल्मों और शोज का धमाल, जानें किसमें है खास!
Updated 16:09 IST, October 19th 2024