sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 12:15 IST, January 18th 2025

नीली आंखें, भूरे बाल... महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा ने मचाया धमाल, एक झलक के लिए बेताब हुए लोग; VIDEO

महाकुंभ से साधु-संत, अघोरी बाबा और संयासिनी के बाद अब एक माला बेचने वाली 'सबसे सुंदर' लड़की चर्चा में है। इस लड़की को सोशल मीडिया पर भी खूब सर्च किया जा रहा है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Girl Viral From Mahakumbh 2025
Girl Viral From Mahakumbh 2025 | Image: x

Girl Viral From Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से साधु-संत, अघोरी बाबा और संयासिनी के बाद अब एक माला बेचने वाली 'सबसे सुंदर' लड़की चर्चा में आई है। इस लड़की को सोशल मीडिया पर भी खूब सर्च किया जा रहा है। माला बेचने वाली लड़की को इस कदर खोजने का राज उसकी 'प्यारी' सी आंखें हैं जिसने हर किसी को कायल कर दिया है।

सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं लड़की मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है जिसका नाम मोनालिसा (Monalisa) बताया जा रहा है। नीली आंखें, भूरे बाल और सांवली सूरत वाली इस लड़की को जिसने देखा, बस देखते ही रह गया। हर कोई माला बेचने वाली लड़की की खूबसूरती का दीवाना हो गया है। इस लड़की के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग बेताब हो रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने तो लड़की के साथ बाचतीच कर वीडियो बनाकर भी अपने-अपने हैंडल पर अपलोड किया है।

लुक की वजह से छाई माला बेचने वाली लड़की

गौरतलब है कि महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में लोग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। यहां देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। इसी ताबड़तोड़ भीड़ की वजह से फेरी वालों का कारोबार अच्छा खासा चल रहा है। यहां कमाई के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इसी सिलसिले में मोनालिसा भी माला बेचने के लिए पहुंची और अपने लुक की वजह से वायरल हो गई।

मोनालिसा के साथ सेल्फी के लिए लोग बेताब

माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा से जब उसके साथ सेल्फी खिंचाने के लिए लोगों में बेताबी का कारण पूछा गया तो उसने जवाब में कहा कि वो वायरल हो गई है इसलिए लोग उसके साथ तस्वीर लेना चाह रहे हैं। मोनालिसा ने बताया कि वो 16 साल की है। माला बेचने को लेकर मोनालिसा का कहना है कि साधु-संत विशेषतौर पर माला खरीदते हैं और सही दाम देते हैं। इसके अलावा शादी के सवाल पर मोनालिसा कहती है कि मेरे पेरेंट्स जहां कराएगे वहीं करेंगे।

'सबसे सुंदर साध्वी' भी हो चुकी हैं वायरल

बता दें कि मोनालिसा से पहले 'सबसे सुंदर साध्वी' के नाम से पॉपुलर भोपाल की हर्षा रिछारिया वायरल हुई थीं। उनकी सुंदरता के भी लोग दीवाने हो गए और उन्हें 'सबसे सुंदर साध्वी' का टैग दे दिया। 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में छाईं सबसे 'सुंदर साध्वी' हर्षा रिछारिया, अध्यात्म से जुड़ने की बताई ये वजह

अपडेटेड 12:15 IST, January 18th 2025