sb.scorecardresearch

Published 15:35 IST, December 3rd 2024

'सुपर टॉनिक और कॉस्मेटिक भी', जब बाबा रामदेव ने सबके सामने गधी का दूध निकाला और फिर... VIDEO

बाबा रामदेव ने बताया कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा गधी के दूध से नहाती थीं। ये ही उनकी सुंदरता का बड़ा राज था। गधी का दूध काफी गुणकारी होता है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share

Baba Ramdev Drinks Jenny Milk Viral Video: योग गुरु बाबा रामदेव अपने नए-नए करतबों से अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी सेलिब्रिटीज से कुश्ती लड़कर तो कभी टेलीविजन पर डिप्स मारकर बाबा के कारनामें सोशल मीडिया यूजर्स को खूब भाते हैं और वो इसकी वजह से आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ताजा मामले में योग गुरु रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो एक गधी का दूध निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में वो गधी के दूध के गुणों का बखान करते हुए उसे पी जाते हैं। बाबा का ये वीडियो हरिद्वार में पतंजलि योग पीठ का ही है।

गधी का दूध पीने के बाद बाबा रामदेव ने इसके गुणों और स्वाद की जमकर तारीफ की और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में योग गुरु रामदेव ने गधी के दूध पीने के फायदे के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि ये पहला मौका है जब वो किसी गधी का दूध पी रहे हैं। इसके पहले बाबा रामदेव ने बताया कि वो ऊंटनी, गाय, भेंड़, बकरी का दूध निकाल चुके हैं लेकिन गधी का दूध पहली बार निकाल रहे हैं। आपको बता दें कि बाबा रामदेव देसी जड़ी-बूटियों और खानपान से कई बीमारियों को जड़ से खत्म करने का दावा करते हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर किया गधी के दूध पीने का वीडियो

बाबा रामदेव ने इस गधी का दूध दुह कर पीने का वीडियो अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट @swaamiramdev पर शेयर किया है। बाबा रामदेव ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है,'वैशाख नंदिनी का दूध सुपर कॉस्मेटिक?'वायरल हो रहे इस वीडियो में बाबा रामदेव ने गधे को संस्कृत में वैशाख नंदन और गधी को वैशाख नंदिनी बताया है।  वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे गधी का दूध दुहने के बाद बाबा रामदेव चम्मच से गधी का दूध पीते भी नजर आ रहे हैं।


गधी के दूध से नहाती थीं मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा

गधी का दूध दुह कर पीते समय बाबा रामदेव ने इस दूध की तारीफ करते हुए आगे कहा कि मिस्र की महारानी क्लियोपेट्रा गधी के दूध से नहाती थीं। उन्होंने बताया कि ये ही उनकी सुंदरता का बड़ा राज था। बाबा ने बताया कि गधी का दूध काफी गुणकारी होता है। ये औषधीय गुणों से भरपूर होता है। योगगुरु ने आगे ये भी बताया कि धरती पर हर जीव का सम्मान करना चाहिए और आज के बाद इसे कोई गधा या गधी कहकर अपमान न करे। हर वो जीव इस धरती पर है, उसकी काफी महिमा है इसलिए इनका अनादर न करें।

यह भी पढ़ेंः ट्रक के इंजन में छिपकर UP से बिहार पहुंचा 10 फीट लंबा अजगर, बोनट खोला तो

Updated 15:46 IST, December 3rd 2024