sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 8, 2025 at 6:41 PM IST

अमेरिका में जंगल की आग ने लॉस एंजिल्स काउंटी को किया तबाह

अमेरिका में जंगल की आग ने लॉस एंजिल्स काउंटी में भारी तबाही मचाई है. आग ने कई किलोमीटर तक फैले जंगलों और आवासीय इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. कैलिफोनिर्या प्रांत के दक्षिण हिस्‍से में स्थित सांता मोनिका के कुछ हिस्सों को खाली करने का आदेश जारी किया गया है. बताया गया कि लॉस एंजिल्स में तेजी से फैलती लपटों ने तट के किनारे घरों को नष्ट कर दिया. अमेरिका इस वक्‍त बर्फीले तूफान की चपेट में भी है. अमेरिका के टीवी एक्‍टर स्पेंसर प्रैट और हेइडी मोंटाग के घर भी आग की चपेट में आकर जल गए हैं.

Follow: Google News Icon
  • share