पब्लिश्ड Aug 8, 2024 at 11:30 PM IST
Sheikh Hasina को शरण क्यों नहीं दे रहे Britain, Qatar, UAE और Finland? | Bangladesh Crisis
5 अगस्त की दोपहर शेख हसीना के देश छोड़ते ही कयासों का दौर शुरू हो गया था कि वे कहां जा सकती हैं, किसी लंदन कहा तो किसी ने अमेरिका में उनको राजनीतिक शरण मिल सकती है. लेकिन चंद मिनटों के बाद जब उनका विमान त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के सैन्य एयरबेस पर पहुंचा तो ये बात साफ हो चुकी थी कि वे फौरी तौर पर दिल्ली से बात कर भारत में रुकने वाली हैं. चूंकि भारत का राजनीतिक शरण देने का कोई खास इतिहास नहीं है इसलिए तत्काल ही दोबारा कयासों का बाजार गर्म होने लगा. लेकिन तीन दिन बीत जाने के बावजूद शेख हसीना दिल्ली में ही हैं