'अभी तो सूरज उगा है...', PM मोदी ने जब सुनाई अपनी कविता, तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज ऊठा अमेरिकी संसद
PM Modi Speech in US: अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी ने US संसद को संबोधित किया। अमेरिकी संसद में पीएम मोदी (PM Modi) के दिए भाषण की चर्चा हर ओर हो रही है। पूरे भाषण के दौरान ससंद भवन ताली की गड़गड़ाहट और मोदी- मोदी के नारों से गुंजता रहा। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में एक कविता का भी जिक्र किया।
अमेरिकी संसद (US Congress) को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी द्वारा ही लिखी एक कविता सुनाई। कविता के बोल कुछ ऐसे थे - आसमान में सिर उठाकर..घने बादलों को चीरकर.. रोशनी का संकल्प लें.. अभी तो सूरज उगा है..दृढ़ निश्चय के साथ चलकर..हर मुश्किल को पार कर...घोर अंधेर को मिटाने,,अभी तो सूरज उगा है..।
मोदी-मोदी के नारों से गूंजा अमेरिकी संसद
पीएम मोदी के इस कविता को सुनते ही अमेरिका संसद में मोदी-मोदी के नारे लगने लगे और पूरा संसद तालियों की गड़गड़ाहट से कुछ मिनट तक गुंजता रहा। बता दें कि 57 मिनट तक चले पीएम मोदी के भाषण में 15 बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया, तो वहीं प्रधानमंत्री के लिए 79 बार तालियां भी बजीं।
पीएम मोदी की भाषण की अमेरिका में तारीफ
पीएम मोदी की स्पीच की तारीफ अमेरिकी (America) में भी हो रही है। अमेरिकी कांग्रेस सदस्य डैन म्यूजर ने कहा कि 'मैं बहुत प्रभावित हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छा भाषण दिया। यह उत्साह बढ़ाने वाला था। यह दुनिया के सामने मौजूद मुद्दों और संघर्षों के लिए बहुत प्रासंगिक था। मुझे लगता है कि वहां मौजूद सभी लोग, रिपब्लिकन और डेमोक्रेट, इससे सीख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिकी संसद में आतंकवाद के मुद्दे पर गरजे PM Modi, 26/11 हमले का जिक्र कर पाकिस्तान को लताड़ा
वहीं, पीएम मोदी ने भी कहा कि 'अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करना हमेशा एक बड़ा सम्मान होता है। इस सम्मान के लिए मैं भारत की 1.4 अरब जनता के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मैं देख रहा हूं कि आप में से लगभग आधे लोग 2016 में यहां थे। मैं दूसरे आधे हिस्से में पुराने दोस्तों और नए दोस्तों का उत्साह भी देख सकता हूं।'