PM Modi का ऑटोग्राफ पाने वाले बच्चे ने कही ऐसी बात, गर्व से हर भारतीय का सीना हो जाएगा चौड़ा
PM Modi US Visit: पीएम मोदी व्हाइट हाउस में जो बाइडेन और जिल बाइडेन से मिले। इस दौरान पीएम मोदी जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भी शामिल हुए। इससे पहले पीएम मोदी ने वाशिंगटन पहुंचकर एक बच्चे को ऑटोग्राफ दिया, जिसका वीडियो इस वक्त खूब वायरल हो रहा है। उनके ऑटोग्राफ से बच्चे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
जान लें कि इससे पहले यूएन हेडक्वार्टर में पीएम मोदी योग कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस दौरान उन्होंने योग के मायने बताते हुए कहा था कि योग का अर्थ है जोड़ना, तो आपका एक साथ आना योग के दूसरे रूप की अभिव्यक्ति है।
बच्चे ने की दिल जीत लेने वाली बात
पीएम मोदी ने वाशिंगटन पहुंचकर जिस बच्चे के टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ दिया, उसका नाम विक्रमादित्य है। वो वर्जीनिया का रहने वाला है। पीएम मोदी का ऑटोग्राफ मिलने से पहले उसने कहा था कि वो पीएम मोदी को देखने के लिए काफी उत्साहित महसूस कर रहा है। पीएम मोदी का ऑटोग्राफ मिलने के बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने कहा कि वो ये दिन कभी नहीं भूलेगा। बच्चे ने कहा- 'मैं वाशिंगटन में उनकी उपस्थिति से काफी खुश हूं। उन्होंने मेरी टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ भी दिया। यह मेरे लिए काफी यादगार दिन है। इसे मैं कभी नहीं भूलूंगा। यह दिन मुझे जीवनभर याद रहेगा।'
यह भी पढ़ेंः PM Modi के यूएस दौरे ने लिखी नई इबारत, अमेरिकी अखबार ने कहा- 'दिल्ली को अब हल्के में नहीं लिया जा सकता...'
वाशिंगटन में पीएम मोदी का भव्य स्वागत
वाशिंगटन में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। लोग कहते हुए दिखे कि पीएम मोदी को देखकर बहुत खुशी हुई। पीएम मोदी एयरपोर्ट से होटल पहुंचे, जहां भारतीय समुदाय के लोग भारी संख्या में नजर आए। भारतीय समुदाय के लोगों का पीएम मोदी ने अभिभादन किया। इस दौरान लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। पूरा शहर मोदी-मोदी के नारे से गूंज उठा। लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। पीएम मोदी ने भी सिक्योरिटी के बीच से निकलकर लोगों से हाथ मिलाया। पीएम मोदी का वाशिंगटन में इतना स्वागत किसी भी भारतीय के लिए गर्व की बात है।
यह भी पढ़ेंः व्हाइट हाउस में 'बाहुबली' का सीन रीक्रिएट; बाइडेन बोलते रहे, गूंजता रहा मोदी-मोदी का नारा