sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Apr 23, 2023 at 11:12 PM IST

Southwest flight: कॉरिडोर में चावल गिरने के कारण उड़ान में देरी, Video Viral

संयुक्त राज्य अमेरिका से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहां फ्लाइट के कॉरिडोर में चावल गिरने के कारण उड़ान में देरी हुई। दरअसल, ये पूरा मामला 15 अप्रैल का बताया जा रहा है जहां संयुक्त राज्य अमेरिका में अटलांटा से ह्यूस्टन के लिए एक दक्षिण-पश्चिम उड़ान में उस समय देरी हुई जब एक फ्लाइट अटेंडेंट ने तब तक टेकऑफ करने पर आपत्ति जताई जब तक कि यात्री ने चावल साफ नहीं कर दिया। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट में लोगों के चढ़ने के बाद ही किसी से कॉरिडोर में चावल गिर गया। फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने ट्वीट कर बताया कि मैं फ्लाइट में चढ़ी ही थी कि किसी ने खाना गिरा दिया। इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने चिल्लाते हुए कहा,‘चावल किसने गिराया?' जब तक कोई चावल साफ नहीं करता तब तक वे गेट से बाहर निकलने से इनकार करते हैं।' यात्री ने फर्श पर गिरे चावल की तस्वीर भी शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है।

हालांकि बाद में साउथवेस्ट एयरलाइंस ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए असुविधा के लिए माफी मांगी।

इसे भी पढ़ें: बमबाज गुड्डू मुस्लिम का आया नया Video, बरेली जेल में असद के साथ गया था अशरफ से मिलने

Follow: Google News Icon
  • share