US में दिखेगी भारतीय संस्कृति की झलक, पीएम मोदी के दौरे पर भारतीय मूल के छात्र देंगे विशेष प्रस्तुति
PM Modi American Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। एक तरफ अमेरिकी अधिकारी अगले हफ्ते होने वाले पीएम मोदी के दौरे की तैयारी में जुटे हैं तो वहीं भारतीय मूल के लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है।
वर्जीनिया के चैनटिली में हाई स्कूल के भारतीय-अमेरिकी छात्र कम्युनिटी सेंटर में भरतनाट्यम डांस की प्रैक्टिस कर रहे हैं, जिससे कि वे पीएम मोदी के सामने अपने हुनर को दिखा सकें। ये छात्र वर्जीनिया में नृत्यांजलि डांस एकेडमी से जुड़े हुए हैं। ये युवा डांसर भगवान शिव को समर्पित पिथन एंद्रालुम का मंचन करेंगे।
डांस प्रैक्टिस कर रही एक छात्रा ने कहा, “PM मोदी की यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं। हमारा स्कूल भरतनाट्यम का प्रतिनिधित्व कर रहा है, जो भारत की शास्त्रीय नृत्य शैली है। मैं जानता हूं कि विभिन्न शैलियां हैं जिनका प्रतिनिधित्व किया जाएगा। हमें गर्व है और हम भाग्यशाली है कि हम यहां उनकी यात्रा के लिए सबसे पुराने डांस फॉर्म का प्रदर्शन कर रहे हैं।”
160 से ज्यादा कलाकार रिहर्सल कर रहे हैं
बता दें कि भारत के 15 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले 25 सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पेश करने के लिए 160 से ज्यादा कलाकार पिछले एक हफ्ते से रिहर्सल कर रहे हैं। इन कार्यक्रमों में डांस, गीत और संगीत हैं जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता की झलक दिखाता है। भरतनाट्यम इनमें से एक है। इस डांस को नित्यंदलम कहा जाता है और यह एक कीर्तियम है। ये नृत्य भगवान शिव से संबंधित है जो नृत्य के भगवान हैं।
पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा
पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 जून से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे। जो बाइडन और उनकी पत्नी 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी करेंगे।
इसे भी पढ़ें: PM Modi US Visit : अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले सांसदों ने उनके स्वागत में वीडियो संदेश किए जारी
मोदी 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। वह 23 जून को वाशिंगटन में इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर और रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में देशभर से आए भारतीय-अमेरिकियों की सभा को भी संबोधित करेंगे।
इसे भी पढ़ें: UN में योगा तो बाइडेन के साथ प्राइवेट डिनर, America में इतिहास रचने जा रहे हैं PM Modi