sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jun 20, 2023 at 11:48 PM IST

'आखिर PM मोदी के लिए इतनी दीवानगी क्यों'- स्वागत में खड़े लोगों का जवाब सुनकर हर भारतीय होगा गदगद

Narendra Modi in America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को अमेरिका की यात्रा पर न्यूयॉर्क पहुंचे। इस दौरान उनके स्वागत में भारी तादाद में भारतीय प्रवासी एयरपोर्ट से लेकर लोट्टे न्यूयॉर्क पैलेस होटल के बाहर मौजूद रहे। ऐसा कई मौकों पर देखा गया है कि विदेशी धरती पर पीएम मोदी से मिलने और उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेकरार रहते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा न्यूयॉर्क पैलेस होटल के बाहर भी दिखा, जहां मौजूद लोगों से रिपब्लिक ने बात की।

रिपब्लिक ने लोगों के उत्साह और उनकी संख्या को देखते हुए सवाल किया, "जिस तरह से लोग जोश में हैं, कई बार लोग समझ नहीं पाते कि इतना एक्साइटमेंट आखिर क्यों है?" इसपर एक महिला ने कहा, "ऐसा इसलिए है क्योंकि लोग देशभक्ति के नारे लगाते थे लेकिन पीएम मोदी सिर्फ नारे नहीं लगा रहे बल्कि काम करके भी दिखा रहे हैं।"

'मोदी सामान्य आदमी नहीं'

इसके अलावा वहां मौजूद एक और शख्स ने कहा, "नरेंद्र मोदी महज एक सामान्य आदमी नहीं हैं बल्कि वो एक लीजेंड हैं। उन्होंने भारत को काफी बड़े मुकाम पर पहुंचा दिया है। जोकि अविश्वसनीय है।" एक महिला ने कहा कि मोदी जी हमारे नंबर वन हीरो हैं। वहीं जब उनसे कहा गया कि आपको पीएम के इंतजार में अभी और खड़ा होना पड़ सकता है। तो लोग बोले- हमें कोई चिंता नहीं, हम कल तक खड़े रह सकते हैं।

पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यूयार्क पहुंचने के बाद उनके स्वागत में इंडियन डायस्पोरा ने एयरपोर्ट के बाहर वेलकम मोदी किया। पीएम का विमान जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर उतरा। न्यूयॉर्क पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट कर लिखा, "न्यूयॉर्क शहर पहुंच चुका हूं। कल, 21 जून को यहां कई लीडर्स के साथ मीटिंग और योग दिवस के कार्यक्रम की प्रतीक्षा में हूं।"

भारतीय समय के अनुसार कब किन कार्यक्रमों में पीएम लेंगे हिस्सा

  • 21 जून - न्यूयॉर्क में कारोबारियों के साथ बैठक
  • 21 जून (शाम 5:30 बजे) - UN में योग दिवस कार्यक्रम
  • 22 जून (सुबह 4 बजे) - जो बाइडेन के साथ प्राइवेट डिनर
  • 22 जून (शाम 6:30 बजे) - व्हाइट हाउस में PM का आधिकारिक स्वागत
  • 22 जून (रात 9:30 बजे) - PM मोदी, जो बाइडेन की बैठक
  • 23 जून (मध्य रात्रि) - अमेरिकी संसद को संबोधन
  • 23 जून (सुबह 4 बजे) - PM मोदी के सम्मान में 'स्टेट डिनर'
  • 23 जून - टॉप CEOs के साथ PM मोदी की बैठक
  • 23 जून (रात 10 PM) - कमला हैरिस से मुलाकात, भोज कार्यक्रम
  • 23 जून (रात 11:30 बजे) - शिक्षा, कला, विज्ञान से जुड़े लोगों से मिलेंगे
  • 24 जून (सुबह 5 बजे) - भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे PM
  • 24 जून - मिस्र के लिए रवाना होंगे PM मोदी

इसे भी पढ़ें: US की धरती पर उतरे PM Modi, एयरपोर्ट पर अमेरिकी अधिकारियों ने किया भव्य स्वागत

Follow: Google News Icon
  • share