US एयरफोर्स का बैंड, पारंपरिक गीत, ढोल... वाशिंगटन डीसी में कुछ ऐसे हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत
PM in US: अमेरिका के न्यूयॉर्क में योगा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। अमेरिका के राजकीय मेहमान के रूप में एयरपोर्ट पर उनका खास स्वागत किया गया। पीएम मोदी का विमान वाशिंगटन डीसी में भारतीय समय के अनुसार रात करीब 11:05 बजे के आसपास एंड्रयूज एयरबेस पर पहुंचा था।
पीएम मोदी के स्वागत यहां अमेरिका के स्टेट गेस्ट के रूप में हुआ। पीएम के आधिकारिक स्वागत के साथ भारतीय समुदाय ने भी एयरपोर्ट के बाहर वेलकम मोदी किया।
भारतीय समयानुसार पीएम मोदी का विमान 22 जून रात 11:05 बजे के करीब एंड्रयूज एयरफोर्स बेस पर लैंड हुआ। पीएम के स्वागत में भारतीय डायस्पोरा भी मौजूद रहा। भव्य स्वागत के दौरान अमेरिकी वायु सेना के बैंड ने विशेष धुन बजाकर पीएम मोदी का वेलकम किया। पीएम मोदी अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए अमेरिका पहुंचे हैं।
वाशिंगटन में मोदी के लिए US एयरफोर्स ने बजाई खास धुन
पीएम मोदी के स्वागत के दौरान एंड्रयूज एयरफोर्स बेस पर फ्लाइट लाइन सेरेमनी का आयोजन किया गया। जब पीएम अपने एयर इंडिया वन विमान से उतरे, तो अमेरिकी एयफोर्स के बैंड ने धुन बजाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद चीफ प्रोटोकॉल ऑफिसर रूफस गिफर्ड ने अमेरिकी सरकार की ओर से पीएम मोदी की आगवानी की। इस दौरान अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत संधू भी एयरफोर्स बेस पर मौजूद रहे। उन्होंने भी पीएम मोदी का स्वागत किया।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री के स्वागत के दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पीएम के स्वागत में भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान बजाए गए। इसके साथ ही पीएम मोदी का स्वागत एक छोटी बच्ची ने गुलदस्ता देकर किया। पीएम ने इस दौरान बच्ची से बात की।
पीएम मोदी के स्वागत में भारतीय मूल के लोग भी एयबेस के बाहर मौजूद रहे। भारतीय समुदाय ने गरबा करते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम वाशिंगटन में होटल इंटरकॉन्टिनेंटल विला में ठहरे हैं। यहां भी भारतीय समुदाय ने जोर-शोर से पीएम का स्वागत किया।
अमेरिकी राष्ट्रपति देंगे पीएम मोदी को प्राइवेट डिनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति देर रात प्राइवेट डिनर देंगे। इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडेन इस डिनर को होस्ट करेंगी।
यह भी पढ़ें: चीन को मिर्ची लगने की वजह आई सामने; किसी और ने नहीं, पाकिस्तानी अखबार डॉन ने PM Modi के US दौरे की सच्चाई छाप दी
अमेरिका के खास ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे पीएम मोदी
वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के मेहमान होंगे। इस दौरान पीएम को आलीशान ब्लेयर हाउस में ठहराया जाएगा। ये हाउस 70 हजार स्क्वायर फीट एरिया में फैला है। इस आलीशान ब्लेयर हाउस का इतिहास दो सदी पुराना है। यहां ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से लेकर जापान के सम्राट आकाहितो भी ठहर चुके हैं। इस ब्लेयर हाउस की अहमियत का अंदाजा इस पर भी लगाया जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद व्हाइट हाउस जाने से पहले यहीं रुकते हैं।