sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jun 21, 2023 at 6:37 PM IST

योगमय हुई पूरी दुनिया, UN में नमस्ते के साथ शुरू हुआ योग दिवस, न्यूयॉर्क मेयर समेत ये हस्तियां शामिल

International Yoga Day: आज दुनियाभर में 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में करीब 180 देशों के प्रतिनिधियों ने योगा किया। यूनाइटेड नेशन के हेडक्वार्टर पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले महात्मा गांधी को नमन किया। पीएम मोदी ने साथ न्यूयॉर्क मेयर एरिक एडम्स और संयुक्त राष्ट्र उप सचिव अमीना जे मोहम्मद भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

यूनाइटेड नेशन के हेडक्वार्टर पर योग दिवस की शुरुआत नमस्ते के साथ हुई। आज के इस कार्यक्रम पर पूरी दुनिया की नजर है। अमेरिका की कई राजनीतिक हास्तियों समेत अलग-अलग क्षेत्रों के कई बड़े नाम शामिल हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के अध्यक्ष साबा कोरोसी ने कहा कि मैंने सीखा है कि जो शक्तियां ब्रह्मांड में और हमारे अंदर हैं, वे एक ही नियम का पालन करती हैं और वह है संतुलन हासिल करना। मुझे अपनी बेटी पर भी गर्व है जो योग का काफी समय से अभ्यास कर रही है। 

बहुत अच्छा महसूस हो रहा- रिचर्ड गेरे

हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड टिफनी गेरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय पहुंचे। इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर उन्होंने कहा कि आज यहां बहुत अच्छा महसूस हो रहा हूं।" 

मोदी फैन हुए तीन बार ग्रैमी पुरस्कार विजेता

तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता संगीतकार रिकी केज इस मौके पर उत्साहित नजर आए। कार्यक्रम के शुरू होने से पहले उन्होंने कहा कि यहां आकर बेहद उत्साहित हूं। हजारों लोग यहां हैं। मैं आज पीएम मोदी को फॉलो करूंगा और यहां योग करूंगा। इस बार यह वास्तव में बहुत बड़ा और अद्भुत होने वाला है।

मैरी मिलबेन 

न्यूयॉर्क में अंतर्राष्ट्रीय गायिका मैरी मिलबेन भी योग करने पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि इस महान दिन का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। यह हमारे लिए एक अच्छा सप्ताह होने जा रहा है। 

ये भी पढ़ें: US में पीएम के इंतजार में खड़े लोगों ने रिपब्लिक को दिया दिल खोलकर प्यार, कहा- 'लव यू-अर्नब गोस्वामी'

Follow: Google News Icon
  • share