पब्लिश्ड Apr 23, 2023 at 11:46 PM IST
America के डिज्नीलैंड में विशालकाय ड्रैगन के पुतले में लगी आग, मची भगदड़
शनिवार की रात डिज्नीलैंड में एक नाइट शो के दौरान एक विशालकाय प्रोप ड्रैगन आग की लपटों में घिर गया, जिससे आगंतुकों को क्षेत्र से भागने पर मजबूर होना पड़ा। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, टॉम सॉयर द्वीप के थीम पार्क में 'Fantasmic' शो के दौरान आग लगी. घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं जिसमें 45 फुट लंबे मेलफिकेंट ड्रैगन का सिर आग में घिरा हुआ दिख रहा है. इसके बाद शो को अचानक बंद कर दिया गया.