sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Aug 16, 2023 at 11:37 PM IST

Exclusive: परमात्मा के कई नाम हैं जिनमें से एक जय सियाराम है, रिपब्लिक से बोले मोरारी बापू

कथावाचक मोरारी बापू के ब्रिटेन में चल रहे कथा में पीएम ऋषि सुनक भी पहुंचे। कथा में उन्होंने जय सिया राम का नारा लगाया और कहा कि उन्हें हिन्दू होने पर गर्व है। इस बात की चर्चा भारत में जोर-शोर से चल रही है। इसी मुद्दे पर रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ ने अर्नब गोस्वामी ने कथावाचक मोरारी बापू से बातचीत की। मोरारी बापू ने कहा कि परमात्मा के कई नाम हैं, जिनमें एक जय सियाराम है।

खबर में आगे पढ़ें:

  • रिपब्लिक पर मोरारी बापू का बड़ा बयान
  • ऋषि सुनक के 'जय सियाराम' पर बोले मोरारी बापू
  • 'परमात्मा के कई नाम, इनमें से एक जय सियाराम'

'परमात्मा के नाम से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए'

रिपब्लिक के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से बातचीत के दौरान कथावाचक मोरारी बापू ने कहा "पूरी दुनिया आज के समय में राममय हो गई है। हमारे राम छोटे नहीं हैं। उन्हें एक फ्रेम में नहीं रखा जा सकता है। पूरी दुनिया राममय है। मुझे अच्छा लगा कि वैश्विक व्यास पीठ को एक राज्य पीठ इतना सम्मान देने आई। मैं स्वागत करता हूं। ये परमात्मा का नाम है इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। परमात्मा के कई नाम हैं, इनमें से एक है जय सियाराम। इसमें और कोई बात नहीं आना चाहिए।"

इस दौरान मोरारी बापू ने कहा कि यूके के पीएम ऋषि सुनक के मुंह से 'जय सिया राम' सुनकर अच्छा लगा। इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के समय में पूरी दुनिया राममय हो गई है। गर्व से कहो कि हम हिंदू हैं। हिंदुओं की मानसिकता संकीर्ण नहीं, आकाश से भी बड़ी है। आपको सभी को प्रेम से गले लगाना चाहिए।

दुनिया ने भारत को देखने का नजरिया बदल दिया: मोरारी बापू

मोरारी बापू ने कहा कि दुनिया ने भारत को देखने का नजरिया बदल दिया है। भारत के प्रति प्रेम और स्नेह भी बदल गया है। बापू ने आगे कहा कि हमें गर्व से कहना चाहिए कि हम हिंदू हैं। सनातन विचारधारा के सामने आसमान भी छोटा लगता है।

हिंदू के रूप में कथा में आया- ऋषि सुनक

15 अगस्त, मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मोरारी बापू की कथा में पहुंचकर व्यासपीठ को प्रणाम किया। इसके बाद सुनक ने मंच पर 'जय श्री राम' का नारा भी लगाया। सुनक ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि यह सम्मान की बात है। आज यहां मोरारी बापू की राम कथा में उपस्थित होकर खुशी हो रही है।

मोरारी बापू ब्रिटेन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपना 921वां मानस विश्वविद्यालय आयोजित कर रहे हैं। इसमें 15 अगस्त को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी पहुंचे थे। सुनक ने इस दौरान कहा कि उन्हें जितना गर्व ब्रिटिश होने पर है, उतना ही गर्व हिंदू होने पर है।

इसे भी पढ़ें: 'अखिलेश को सूद समेत लौटाकर सैफई न भेज दिया तो असली मां-बाप का नहीं..'- घोसी में बोले राजभर

Follow: Google News Icon
  • share