sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Nov 28, 2023 at 3:04 PM IST

चीन के बाद अब ब्रिटेन ने बढ़ाई टेंशन, UK में पहली बार इंसानों में मिला सूअरों में फैलने वाला स्वाइन फ्लू स्ट्रेन

Swine Flu in UK: चीन के बाद अब ब्रिटेन ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। एक ओर चीन में निमोनिया के बाद ब्रिटेन में सूअरों में फैलने वाले स्वाइन फ्लू ने टेंशन बढ़ा दी है। दरअसल, ब्रिटेन में पहली बार इंसानों में सूअरों में फैलने वाला स्वाइन फ्लू का स्ट्रेन पाया गया है। 

खबर में आगे पढ़ें:

  • UK में स्वाइन फ्लू का स्ट्रेन H1N2 मिला
  • UKHSA मे दी जानकारी
  • सूअरों में फैलता है स्वाइन फ्लू

ब्रिटेन में पहला ऐसा मामला है जब सूअरों में फैलने वाले स्वाइन फ्लू का स्ट्रेन H1N2 इंसानों में मिला है। इसकी जानकारी यूके हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी (UKSHA) ने दी है। उनका कहा है कि ब्रिटेन में पहली बार किसी इंसान में स्वाइन फ्लू के स्ट्रेन का पता तब चला जब शख्स को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और फिर उसका टेस्ट कराया गया।

जांच में H1N2 का हुआ खुलासा

मेडिकल टेस्ट में स्वाइन फ्लू के स्ट्रेन एच1एन2 का खुलासा हुआ है। हालांकि, जानकारी के अनुसार शख्स अब ठीक हो चुका है लेकिन अभी भी उसे मॉनिटर किया जा रहा है। 

कैसे हुआ इंफेक्शन?

UK हेल्थ सिक्योरिटी एजेंसी के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ मीर चंद ने कहा कि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि व्यक्ति को आखिर स्वाइन फ्लू हुआ कैसे। इसकी जानकारी हासिल करने के लिए अभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए जांच की जा रही है। इसके अलावा सूअर पालने वालों से भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है और अगर इस तरह के कोई मामले आते हैं तो सूचित करने के लिए भी कहा है।

कोरोना के बाद निमोनिया ने चीन को किया तबाह

कोविड-19 की तबाही के बाद चीन में निमोनिया का कहर जारी है। चीन के बच्चों में निमोनिया के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बच्चों के इलाज के लिए अस्पतालों में जगहें कम पड़ रही है। H9N2 नाम के संक्रमण के संपर्क में सबसे ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। सभी देशों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें: 'पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप भारत सरकार पर नहीं, बल्कि...', अधिकारी ने अमेरिका-कनाडा से मिले इनपुट में बताया अंतर

Follow: Google News Icon
  • share