पब्लिश्ड Jan 17, 2024 at 8:14 AM IST
अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, NWS ने जारी की चेतावनी, लोगों को घरों में रहने की सलाह
US/Weather: अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर जारी है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बीच भारी बर्फबारी से आम जनजीवन प्रभावित है। बड़ी संख्या में लोगों के घरों की बिजली गुल हो गई है। तूफान की चपेट में आने से अब तक 4 लोगों की मौत की भी खबर है। इस बीच राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने अलर्ट जारी किया है। NWS के अनुसार अमेरिका के हार्टलैंड में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ने की संभावना है, लोगों को घर के अंदर रहने और सावधानी के साथ यात्रा करने की चेतावनी दी गई है। बर्फीले तूफान से कई फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है। अधिकांश इलाकों का तापमान शून्य से नीचे चला गया है।