sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Feb 4, 2023 at 11:02 AM IST

Chile Wildfire: चिली में आग का तांडव, हजारों एकड़ जंगल हुआ खाक, अब तक 13 लोगों की मौत

दक्षिण अमेरिकी देश चिली (Chile) में आग का तांडव देखने को मिल रहा है। चिली में जंगल के अंदर भीषण आग लगी हुई है, जिसमें अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है। बताया जा रहा है कि चिली के 35 हजार एकड़ में फैले जंगल आग में खाक हो चुके हैं। देशभर में आग लगने की 39 घटनाएं हुई हैं। आग (Fire) की चपेट में आने से सैकड़ों घर भी जल चुके हैं। आने वाले दिनों में चिली में आग और अधिक भड़कने की आशंका जताई जा रही हैं, क्योंकि इस इलाके में तेज हवाएं चलने की संभावनाएं हैं, जिससे हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चिली के करीब 151 जंगलों में आग फैली हुई है। आग 14,000 हेक्टेयर से अधिक वन क्षेत्र में फैल चुकी है। हर तरफ धुआं ही धुआं है। हालात ये हो गए हैं कि जंगलों में लगी इस भयंकर आग के चलते पूरे देश में गर्म हवाएं चल रही हैं। ऐसा लग रहा है कि दक्षिण अमेरिकी देश मानो आग की लपटों में घिरा है। इस घटना में कई मकान जलकर खाक हो गए हैं, जबकि हजारों एकड़ में फैले जंगल को नुकसान पहुंचा है।

जंगलों में लगी आग में अब तक 13 की मौत

अधिकारियों ने बताया है कि राजधानी सेंटियागो से करीब 500 किलोमीटर दक्षिण में स्थित बायोबियो इलाके के शहर सेंटा जुआना में ही एक दमकलकर्मी समेत 11 लोगों की मौत हुई है। अधिकारियों ने बताया कि जंगल में लगी आग से बायोबो क्षेत्र से गुजर रहे चार लोगों की मौत हो गई, जो दो अलग-अलग वाहनों में सवार थे। इसके अलावा चिली के दक्षिणी इलाके ला अरोकेनिया में राहत और बचाव कार्य में जुटे एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने से एक पायलट और एक मैकेनिक की मौत की भी खबर है।

यह भी पढ़ें: संदिग्ध गुब्बारा मामले में अमेरिका ने चीन के दावे को किया खारिज

सरकार ने राष्ट्रीय आपदा घोषित किया

एएनआई ने चिली की आपदा एजेंसी सेनाप्रेड के हवाले से जानकारी दी कि आग ने राजमार्गों पर यातायात को बाधित कर दिया। ऐसे मेंकुछ परिवारों ने शिविरों में शरण मांगी है। कई बस्तियों को खाली भी करा लिया गया है। आग इतनी भयानक है कि चिली सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। सरकार ने बायोबियो और नुबल इलाके में इस घटना को आपदा घोषित किया है, जिसके बाद इलाके में सेना और अन्य संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। 

चिली में और बिगड़ सकते हैं हालात

उधर, मौसम विभाग का कहना है कि चिली के कुछ इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे आने वाले दिनों में हालात और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं। वहीं शुक्रवार को मौसम विभाग ने नूबल की राजधानी चिल्लन में 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान की भविष्यवाणी की थी।

यह भी पढ़ें: China की 'चांद' वाली साजिश से America में हड़कंप, आसमान में दिखा 'जासूसी गुब्बारा'

Follow: Google News Icon
  • share