sb.scorecardresearch
Published Oct 24, 2024 at 5:43 PM IST

Turkey Terrorist Attack: Ankara में आतंकी हमले को अंजाम देने वाले कुर्द कौन हैं? | Kurds | Erdogan

23 अक्टूबर की शाम तुर्किए की राजधानी अंकारा में बड़ा आतंकी हमला हुआ. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस हमले को अंजाम देने में दो आतंकी थे जिसमें से एक महिला थी. आतंकी हमले के कुछ ही घंटों के बाद तुर्किए ने इराक और सीरिया पर हमला कर दिया. अंकारा के पास तुर्किए एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला हुआ था. तुर्किए के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि इस हमले के जवाब में इराक और सीरिया में कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) के ठिकानों पर हमला किया गया. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के हवाले से पता चला कि तुर्किए के इंटिरियर मिनिस्टर अली येरलिकाया ने कहा कि इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि PKK के सदस्यों ने ही अंकारा पर हमला किया था. अली येरलिकाया ने बताया कि हमले के बाद दोनों आतंकी मारे गए. इस आतंकी हमले की तुलना मुंबई के 26/11 हमले से की जा रही है.

Follow: Google News Icon
  • share