sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 2, 2025 at 3:48 PM IST

Taliban ने उड़ाई Pakistan की नींद! Shehbaz Sharif की बढ़ी टेंशन!

24 दिसंबर को Pak Army ने अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की थी। इस Air Strike के बाद Pakistan की ओर से दावा किया गया था कि उसने TTP आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। हालांकि Taliban ने पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया था। तालिबान ने कहा कि जहां पाकिस्तानी सेना ने हमला किया वहां शरणार्णी और अफगानी रहते हैं ना कि टीटीपी के आतंकी। पाकिस्तानी हमले के बाद तालिबानी लड़ाकों ने भी पाकिस्तानी सेना के की चौकियों पर हमला बोला था और 19 जवानों को मारने का दावा किया था।

Follow: Google News Icon
  • share