Published Dec 12, 2024 at 4:41 PM IST
Syria पर Israel, America और तुर्की ने की एयर स्ट्राइक, केमिकल हथियारों को बनाया निशाना
सीरिया में विद्रोहियों के कब्जे के बाद राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर रूस भाग गए हैं। सीरिया के लोग अब सेडनया जेल की काल कोठरियों में लंबे समय से बंद अपनों के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं। हजारों की संख्या में लोग अपने रिश्तेदारों की तलाश कर रहे है। विद्रोहियों द्वारा जेल के दरवाजे खोले जाने के बाद लोगों को अपने लापता प्रियजनों के मिलने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। रविवार को राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ किए जाने के बाद हजारों कैदी उनकी हिरासत से बाहर आ गए।