sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 17, 2025 at 11:47 AM IST

Israel-Hamas War Update: युद्धविराम के बीच इजरायल का हमला, गाजा पट्टी के पास की एयर स्ट्राइक

Israel-Hamas War Ceasefire : हमास के सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक, सीजफायर समझौते की घोषणा के बाद इजरायली वायुसेना ने गुरुवार (16 जनवरी) को गाजा पट्टी में एयर स्ट्राइक कर दी. इजरायल की एयर स्ट्राइक में गाजा पट्टी में कम से कम 73 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है. सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बासल ने कहा, “गाजा पट्टी में युद्ध विराम समझौते की घोषणा के बाद इजरायल के कब्जे वाली सेना ने 73 फिलिस्तीनियों को मार डाला. इनमें से 20 बच्चे और 25 महिलाएं शामिल हैं. इसके अलावा 230 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.” उन्होंने कहा, “इजरायल के कब्जे वाली सेनाएं अभी भी गाजा पट्टी में बमबारी की नीति को अपना रही हैं.” हालांकि इजरायल ने हमास के एजेंसियों से मिले मारे गए लोगों की संख्या पर विवाद किया है.

Follow: Google News Icon
  • share