Published Jul 13, 2023 at 6:29 PM IST

फ्रांस में अपनों के बीच पहुंचे PM Modi, मिलकर भावुक हुई महिला; आंखों से आ गए आंसू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस पहुंच गए हैं। पेरिस पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी के स्वागत में एयरपोर्ट पर खुद फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न मौजूद रहीं। होटल प्लाजा एथेनी पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने अपने पीएम का भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी से मिलकर भारतीय मूल की महिला की आंखों में आंसू आ गए।

खबर में आगें...

  • पीएम मोदी से मिलकर महिला की आंखों में आए आंसू
  • बैस्टिल-डे परेड में मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी
  • क्या है पीएम मोदी के फ्रांस दौरे का पूरा शेड्यूल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पेरिस में होटल प्लाजा एथेनी के बाहर भारतीय समुदाय के लोग एकत्रित हुए। हाथों में तिरंगा लेकर और 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारे लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसी दौरान जब पीएम मोदी भारतीय लोगों से मुलाकात कर रहे थे, तो महिला भावूक हो गई। पीएम से बात करते-करते महिला की आंखों से आंसू आने लगे। 

बैस्टिल-डे परेड में मुख्य अतिथि होंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधिकारिक दो दिवसीय फ्रांस यात्रा पर राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी को बैस्टिल-डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। बैस्टिल दिवस परेड में पंजाब रेजिमेंट के जवान भी हिस्सा लेंगे।

पंजाब रेजिमेंट भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंटों में से एक है। रेजिमेंट के सैनिकों ने दोनों विश्व युद्धों के साथ-साथ स्वतंत्रता के बाद के ऑपरेशनों में भी भाग लिया है। इस परेड के दौरान फ्रांस का आसमान राफेल लड़ाकू विमान से गूंज उठेगा।

पीएम मोदी के फ्रांस दौरे का शेड्यूल

13 जुलाई

  • शाम 7.30 बजेः पीएम सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष गेराड लार्चर से मुलाकात करेंगे
  • शाम 8.45: पीएम मोदी अपने फ्रांसीसी समकक्ष एलिजाबेथ बोर्न से मुलाकात करेंगे
  • रात 11 बजेः पीएम मोदी ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
  • रात 12.30 बजेः पीएम मैक्रों द्वारा आयोजित प्राइवेट डिनर के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे।

14 जुलाई

  • पीएम मोदी सम्मानित अतिथि के तौर पर परेड में शामिल होंगे। परेड में भारतीय सशस्त्र बलों की त्रि-सेवा टुकड़ी भी भाग लेगी।

ये भी पढ़ें: रेड कारपेट, फ्रेंच आर्मी का बैंड... पेरिस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुआ ग्रैंड वेलकम

Follow: Google News Icon
  • share