sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Oct 31, 2023 at 3:02 PM IST

जहां से दागी गईं थी 5 हजार मिसाइलें, वहां पहुंची इजरायल की सेना, अब होगा हमास का अंत

Israel Hamas War Update: हमास का सफाया करने के लिए इजरायली सेना गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है। IDF गाजा में पूरे लाव लश्कर के साथ आगे बढ़ती जा रही है। अब इजरायली सेना का काफिला हमास के उस एयर कमांड सेंटर तक पहुंच गया है, जहां से हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर 5 हजार से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं।

खबर में आगे पढ़ें...

  • हमास के एयर कमांड सेंटर तक पहुंची IDF
  • कभी भी तबाह हो सकता है हमास का एयर कमांड सेंटर
  • इजरायल ने हमास को क्या दो विकल्प दिए?

हमास का ये एयर कमांड सेंटर वेस्ट बैंक के इलाके में हैं। रिपब्लिक भारत युद्ध क्षेत्र के उस हिस्से से अपने दर्शकों के लिए विजुअल लेकर आया है। जहां से हमास एयर स्ट्राइक करता है और मॉनिटरिंग करता है। उस गोल्ड डोम के पास IDF का काफिला पहुंच गया है। इलाके में इमरजेंसी सायरन की आवाज भी सुनाई दे रही हैं। 

3 मील से ज्यादा अंदर पहुंची IDF

हाथों में आधुनिक हथियार और टैंकों के साथ इजरायल की पैदल सेना लगातार आगे बढ़ते हुए हमास के ठिकानों को निशाना बना रही है। गाजा में IDF का ग्राउंड ऑपरेशन तेज हो गया है। गाजा पट्टी में IDF 3 मील से ज्यादा अंदर पहुंची गई है और किसी भी वक्त हमास के एयर कमांड सेंटर को तबाह कर सकती है। इजरायल सेना के काफिले में सैंकड़ों टैंक और हजारों सैनिक हैं। जो ये बताने के लिए काफी है कि कैसे गाजा पट्टी में इजरायली सेना कहर बनकर टूट रही है। 

हमास आतंकियों को दिए दो विकल्प

25 दिनों से जारी इजरायल-हमास जंग अब नए चरण में है। नए संकल्पों के साथ इजरायल ने अपने लक्ष्य को दुनिया के सामने रखा है। इजरायल ने साफ कर दिया है कि हमास के आतंकियों के पास दो विकल्प हैं। पहला बिना किसी शर्त के आत्मसमर्पण कर दें और दूसरा IDF के हाथों मारे जाएं। जंग में हर बीतता दिन हमास के खात्मे की तरफ बढ़ता कदम साबित हो रहा है। इजरायली पीएम नेतन्याहू ने साफ कर दिया कि बंधकों को ढाल बनाने वाले हमास के साथ युद्धविराम नहीं होगा। जंग में जीत मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी। 

ये भी पढ़ें: हमास को बड़ा झटका, ग्राउंड ऑपरेशन से पहले इजरायली हमले में ढेर हुआ एक और कमांडर

Follow: Google News Icon
  • share