sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Oct 30, 2023 at 12:13 PM IST

रूसी रनवे पर फिलिस्तीन समर्थकों का जोरदार हंगामा, लगाए धार्मिक नारे, 20 घायल; एयरपोर्ट बंद

Israel Hamas War: हमास और इजरायल के बीच जंग के दूसरे चरण की शुरुआत के बाद 24वें दिन युद्ध और भीषण हो चला है। गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान इजरायली फौज दो मील अंदर घुस चुकी है, टैंकों का घेरा गाजापट्टी के चारों तरफ है और शहर के अंदर सब धुआं ही धुआं है। बम गोले और बारूदी बारिश से आतंकियों के ठिकाने तबाह हो रहे हैं। गाजा ही नहीं, दूसरे देशों की धरती पर भी फिलिस्तीनी समर्थकों और इजरायली का आमना-सामना हो रहा है। दोनों के बीच तनातनी की तस्वीरें रूस के एक एयरपोर्ट से सामने आई हैं।

खबर में आगे पढ़ें:-

  • हमास-इजरायल जंग की चिंगारी रूस तक पहुंची
  • रूस के एयरपोर्ट पर कैसे खड़ा हो गया हंगामा?
  • पुलिस को लोगों की क्यों करनी पड़ी कार्रवाई?

मखाचकाला एयरपोर्ट पर फिलिस्तीन समर्थकों का हंगामा

वैसे भी इजरायल और हमास की जंग ने पूरी दुनिया को दो धड़ों में बांट दिया है। कहीं इजरायल के समर्थन में रैलियां हो रही हैं, तो कहीं हमास और फिलिस्तान का समर्थन करते हुए जुलूस निकाले जा रहे हैं। इन सबके बीच रूस में फिलिस्तीन समर्थकों ने मखाचकाला एयरपोर्ट के रनवे को ही जंग का मैदान बना दिया।

रूस के मखाचकाला एयरपोर्ट पर तेल अवीव से विमान के आने की जैसे ही खबर मिली, फिलिस्तीन समर्थकों ने विमान में यहूदियों की तलाश में हंगामा शुरू कर दिया।

फिलिस्तीन समर्थकों ने धार्मिक नारेबाजी की और रनवे पर घेरते हुए यहूदियों के खिलाफ भी नारे लगाए। इस दौरान भीड़ ने फिलिस्तीन के झंडे भी लहराए।

यह भी पढ़ें: इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन ने पकड़ी रफ्तार, उत्तरी गाजा में 2 मील अंदर घुसी सेना, हमास के सैकड़ों ठिकाने ध्वस्त

रूसी फोर्स ने इजरायलियों को सुरक्षित निकाला

फिलिस्तीन और हमास समर्थकों के बवाल के बाद एयरपोर्ट रनवे पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए तो वहीं बवालियों को खदेड़ने के बाद इजरायलियों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया।

इजरायल की कार्रवाई में गाजा में 8 हजार लोग मरे

बताते चलें कि 7 अक्टूबर से हमास और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है। जंग की शुरुआत हमास की तरफ से की गई थी। हमास के आतंकियों ने इजरायल पर रॉकेट बरसाए थे, तो शहरों में घुसकर कत्लेआम मचाया था। अभी तक इजरायल में करीब 1500 लोग बेमौत मारे जा चुके हैं, जबकि अनगिनत लोगों को हमास ने बंधक बनाया हुआ है।

इन हमलों के बाद से इजरायनी सेना लगातार आतंकियों को जवाब देने में लगी हुई है। इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक के जरिए गाजा में हमास के ठिकानों को तबाह किया। इसके बाद अब जमीनी युद्ध लड़ा जा रहा है। गाजा में घुसकर इजरायल के सैनिक हमास के आतंकियों को मार रहे हैं। अभी तक की इस लड़ाई में गाजा के अंदर करीब 8 हजार लोग मारे गए हैं।

यह भी पढ़ें: 13 देशों में बेस बनाकर अमेरिका ने कर दी है ईरान की घेराबंदी, जंग हुई तो कैसे कर पाएगा बेड़ा पार?

Follow: Google News Icon
  • share