Gunmen Storm Live TV Show Ecuador: इक्वाडोर में 9 जनवरी मंगलवार को एक प्रोग्राम के लाइव टेलीकास्ट (Live TV Show) के दौरान नकाबपोश बदमाश बंदूकों और विस्फोटकों के साथ एक न्यूज चैनल के स्टूडियो में घुस गए। अपराधियों ने वहां मौजूद कर्मचारियों को धमकी भी दी। इक्वाडोर के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख ने बताया कि सभी बंदूकधारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसबीच राष्ट्रपति की ओर से एक आदेश जारी कर कहा गया है कि दक्षिणी अमेरिकी देश में ‘आंतरिक सशस्त्र संघर्ष’ चल रहा है। हालांकि, इस पूरी घटना में सुकून की बात ये है कि किसी की जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से 13 के खिलाफ आतंकवाद का चार्ज लगाया जाएगा। अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि टीवी स्टूडियो में कब्जे, या हाल ही में दक्षिण अमेरिकी देश को हिलाकर रख देने वाले अन्य हमलों के पीछे कौन था, लेकिन वे इक्वाडोर के सबसे शक्तिशाली ड्रग गिरोहों के दो नेताओं के जेल से भागने की घटना को फॉलो कर रहे हैं।