sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Nov 7, 2023 at 11:50 PM IST

इजरायल-हमास युद्ध के बीच फिलिस्तीन राष्ट्रपति महमूद अब्बास की हत्या की कोशिश, सुरक्षाकर्मी की मौत; VIDEO आया सामने

Israel-Hamas War: फिलिस्तीन राष्ट्रपति महमूद अब्बास के काफिले पर हमला होने की खबर है। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत हुई है। माना जा रहा है कि यह हमला फिलिस्तीन राष्ट्रपति की हत्या करने की कोशिश में किया गया। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इजरायल और हमास में युद्ध चल रहा है। इजरायल लगातार गाजापट्टी पर हमला कर रहा है। इस हमले में अबतक 10 हजार से अधिक मौत हुई है।

खबर में आगे पढ़ें:

  • इजरायल-हमास युद्ध के बीच फिलिस्तीनी राष्ट्रपति के काफिले पर हमला
  • हमले में एक सुरक्षाकर्मी की मौत

संस ऑफ अबू जंदाल ने ली जिम्मेदारी

टर्किश मीडिया के अनुसार संस ऑफ अबू जंदाल नाम के एक संगठन की तरफ से इस हमले की जिम्मेदारी ली गई है। हमले से पहले राष्ट्रपति महमूद अब्बास को धमकी मिली थी कि वो इजरायल पर सख्त एक्शन लें। लेकिन अब्बास के ऐसा न करने पर संगठन ने फिलिस्तीनी राष्ट्रपति को टारगेट कर हमला किया। जिसमें उनके एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई है।

हाल ही में दी थी धमकी

हाल ही में 'संस ऑफ अबू जंदाल' धमकी में कहा था, “गाजा पट्टी में (इजरायली) कब्जे वाले नरसंहार के समय बहुत कुछ कहने का समय नहीं रहा है अब। गाजा में फैले खूनखराबे में अब बोलने को कुछ नहीं रहा। गाजा में हमारे बच्चे और हमारी महिलाएं मारी जा रही हैं। अब बात करने को कुछ नहीं रहा क्योंकि हमारे युवा वेस्ट बैंक में मारे जा रहे हैं।" संगठन ने महमूद अब्बास को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। ग्रुप ने कहा था कि हम आज से घोषणा करते हैं कि फिलिस्तीनी नेतृत्व इजरायल के खिलाफ पूरी ताकत के साथ लड़े।

गाजा में निकल रहे हैं लोग

Israel Defense Force ने मंगलवार को एक बार फिर गाजावासियों से अनुरोध किया कि वो नॉर्थ गाजा खाली कर दें। ऐसे में इस बार उनके अनुरोध का असर भी दिखने लगा है। नॉर्थ गाजा से लोगों का हुजूम साउथ की ओर जाते हुए दिखाई दिया। इस बारे में इजरायली डिफेंस फोर्स ने मंगलवार को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 10 से 2 बजे तक खोले गए रास्ते से हजारों लोग गाजा से निकल गए। ऐसे में अब इजरायली सेना को मौका मिलेगा कि वो आतंकियों के खिलाफ हमले तेज करे और वहां आम आदमियों के हताहत होने की आशंका भी ना के बराबर होगी।

इसे भी पढ़ें: आईडीएफ मचाएगा तबाही, रोएगा हमास! इजरायली सेना के कहने पर गाजावासियों ने खाली कर दिया इलाका

Follow: Google News Icon
  • share