sb.scorecardresearch
Published Nov 26, 2024 at 11:37 AM IST

Pakistan: Imran Khan की रिहाई के लिए सड़कों पर उतरी जनता, Shehbaz Sharif को उतारनी पड़ी फौज

पाकिस्तान में गदर मचा है...और ये वहां से आ रही तस्वीरें इसकी गवाह हैं...जेल में बंद इमरान खान की मांग पर उनके सर्मथक रविवार से ही सड़कों पर उतरे हैं...इमरान समर्थकों ने इस्लामाबाद घेरने का ऐलान कर दिया है और पूरे पाकिस्तान में अराजकता की स्थिती है...पाकिस्तान सरकार, फौजी ताकत से विद्रोह की आवाज को कुचलने पर तुली है और इमरान समर्थक सिर पर कफन बांधे आगे बढ़ते ही चले जा रहे हैं...इमरान समर्थक इस्लामाबाद में दाखिल होने की जिद पर ऐसे अड़े हैं कि ना तो पीएम शहबाज को फौजी ताकत काम आ रही है और ना गोलियों की बौछार और आंसू-गैस के गोले ही इमरान समर्थकों का रास्ता रोक पा रही है...इमरान समर्थक हर तरफ से इस्लामाबाद की तरफ बढ़ रहे हैं...बुरहान की ये तस्वीरें इसकी जीती जागती गवाह है...दरअसल, पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के कॉल पर, पीटीआई समर्थकों ने आखिरी जंग का ऐलान कर दिया है...समर्थकों ने पाकिस्तान सरकार को इमरान खान की रिहाई के लिए पीएन शहबाज को आखिरी अल्टीमेटम दे दिया है...इमरान समर्थकों ने सरकार से अपनी मांगें मनवाने के लिए इस्लामाबाद घेरने का प्लान बनाया है.

Follow: Google News Icon
  • share