sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 4, 2025 at 6:35 PM IST

Pakistan के विदेश मंत्री ने दिखाई अकड़! India ने लगा दी क्लास!

पाक‍िस्‍तान भारत को आंख द‍िखाने का कोई मौका नहीं छोड़ता. एक द‍िन पहले पाक‍िस्‍तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत से रिश्ते खराब होने का ठीकरा भारत पर ही फोड़ द‍िया. कहा-कोई भी रिश्ता एकतरफा नहीं हो सकता. बेहतर संबंधों के ल‍िए हमेशा दो लोगों की जरूरत होती है. उन्‍होंने इसे T फॉर टैंगो रिलेशन (Tango) करार दिया. उनके इस बयान पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने ऐसा जवाब द‍िया क‍ि अब इशाक डार कभी ऐसी बात नहीं करेंगे. विदेश मंत्रालय ने उन्‍हें T का सही मतलब समझाया.
 

Follow: Google News Icon
  • share