sb.scorecardresearch
Published Dec 25, 2024 at 4:53 PM IST

Pakistan ने Afghanistan पर की Air Strike, क्या बदला लेगा Taliban?

Pakistan Air Strike on Afghanistan: पाकिस्तान ने मंगलवार को पड़ोसी अफगानिस्तान में हवाई हमले किए हैं। पाकिस्तानी वायु सेना के फाइटर जेट ने पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में लमन समेत सात गांवों को निशाना बनाया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने हमले में पाकिस्तानी तालिबान (TTP) के एक ट्रेनिंक कैंप को नष्ट करने और कई आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया गया है। वहीं खामा प्रेस की रिपोर्ट अनुसार, 24 दिसम्बर की रात हुए इन हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है।
 

Follow: Google News Icon
  • share