Published Dec 26, 2024 at 4:51 PM IST
Pakistan की एयर स्ट्राइक से Afghanistan में कोहराम, Taliban ने Shehbaz Sharif को चेताया!
पाकिस्तान ने मंगलवार को पड़ोसी अफगानिस्तान में हवाई हमले किए हैं। पाकिस्तानी वायु सेना के फाइटर जेट ने पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में लमन समेत सात गांवों को निशाना बनाया है। पाकिस्तानी वायुसेना द्वारा अफगानिस्तान में किए गए हवाई हमले पर तालिबान ने कड़ा रुख अपनाया है। अफगान सरकार ने पुष्टि की है कि इस हमले में 46 लोगों की जान गई है। तालिबान ने पहले ही इस हमले का जवाब देने की चेतावनी दी थी और अब उसने तैयारी तेज कर दी है। ताजा जानकारी के अनुसार, तालिबान ने खतरनाक टैंकों और हथियारों से लैस अपनी सेना को पाकिस्तान सीमा के पास तैनात कर दिया है।