Published Dec 20, 2024 at 6:46 PM IST
Muhammad Yunus का पाक प्रेम या प्रयोग! Pakistan के साथ कौन सी पका रहा खिचड़ी?
बांग्लादेश में बढ़ते भारत विरोधी माहौल के बीच पाकिस्तान अपना प्रभाव बढ़ाने के लिए बेताब है. ऐसे में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने मिस्र की राजधानी काहिरा में द्विपक्षीय बैठक हुई. उनकी मुलाकात गुरुवार को डी-8 कॉन्फ्रेंस के इतर हुई.इस दौरान मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से साल 1971 के मुद्दों को सुलझाने की अपील की, ताकि इस्लामाबाद और ढाका के बीच संबंध और भी मजबूत हो सके. वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मोहम्मद यूनुस को इस्लामाबाद आने का न्योता दिया.