पब्लिश्ड Jan 13, 2025 at 4:15 PM IST
Mahakumbh 2025 में विदेशियों ने भी लगाई आस्था की डुबकी, बताया सनातन से जुड़ा अनुभव | Prayagraj News
महाकुंभ 2025 के पावन अवसर पर प्रयागराज में न केवल देशभर से बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे हैं। संगम के तट पर विदेशी भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाकर सनातन धर्म की गहराई और उसकी आध्यात्मिक शक्ति का अनुभव किया। महाकुंभ 2025 में दुनियाभर से आए श्रद्धालुओं ने गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाई और भारत की आध्यात्मिक संस्कृति को नजदीक से महसूस किया। ब्राजील, रूस, दक्षिण अफ्रीका और जर्मनी से आए भक्तों ने योग, ध्यान और मोक्ष की तलाश में यहां का अद्भुत अनुभव साझा किया। जानिए कैसे महाकुंभ 2025 बना विदेशी भक्तों के लिए आस्था और शांति का प्रतीक।