sb.scorecardresearch
Published Nov 18, 2024 at 3:59 PM IST

Lebanon के Beirut में IDF का हमला, गिराई 9 मंजिला बिल्डिंग

Israel Iran War or conflict: ईरान और इजरायल के बीच तनाव जारी है. दोनों ओर से एक दूसरे पर जवाबी कार्रवाई की बात हो रही है. ईरान ने अप्रैल और फिर अक्तूबर में एक साथ करीब 200 मिसाइलों से इजरायल (Iran attack on Israel) पर हमला किया. इजरायल ने इसके जवाब में ईरान (Israel Attack on Iran) के सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की. लेकिन, मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. तनाव बढ़ता जा रहा है. ईरान के हमले के बाद इजरायल तेहरान पर बड़ी कार्रवाई करना चाहता था लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Jo Biden pressure on Israel) ने सीमित हमले के लिए ही हामी भरी. इजरायल कहीं ज्यादा बड़ी कार्रवाई न कर दे इसके लिए अमेरिका की ओर से सहायता में कमी की धमकी भी दी गई. दबाव में ही सही इजरायल ने ईरान पर हमला सीमित दायरे में किया. 

Follow: Google News Icon
  • share