sb.scorecardresearch
Published Nov 27, 2024 at 4:02 PM IST

Israel-Hezbollah के बीच युद्धविराम से पहले बेरूत में हमला

Israel Lebanon Ceasefire: इजरायल और हिज्‍बुल्‍लाह सीजफायर (Israel-Hezbollah Ceasefire) समझौते पर सहमत हो गए हैं. इजरायल की सरकार के तहत शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्‍था इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट युद्धविराम पर सहमत हो गई है. यह समझौता 27 नवंबर की आधी रात (इजरायल समयानुसार) से लागू होगा. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा, "संघर्ष विराम की अवधि इस बात पर निर्भर करती है कि लेबनान में क्या होता है. हम समझौते को लागू करेंगे और किसी भी उल्लंघन का जोरदार जवाब देंगे. हम जीत तक एकजुट रहेंगे." इस समझौते के बाद माना जा रहा है कि इस इलाके में रहने वाले आम लोग राहत की सांस लेंगे और लगातार हो रहे हमले रुक जाएंगे. 

Follow: Google News Icon
  • share