पब्लिश्ड Jan 20, 2025 at 4:59 PM IST
रिहा हुईं तीन महिला बंधक, हमास की कैद में इनके साथ क्या-क्या हुआ?
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच समझौते के दौरान तीन महिला बंधकों को रिहा किया गया, जिससे यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया है. इजरायल के बीच संघर्ष विराम के समझौते की खबर के सामने आने के बाद जश्न मना रहे हैं. तकरीबन 459 दिनों तक जंग, बर्बादी, तबाही, धमाकों की आवाज और अपनों को मरता देखने बाद इन लोगों को जब पता चला कि दोनों तरफ से समझौता हो रहा है. जिसकी शुरुआत तीन बंधकों को लौटाने के साथ हो चुकी है. ये तीनों महिलाएं हैं जो 471 दिनों तक हमास की कैद में रहीं. रिहा होते ही तीनों महिलाएं अपने परिजनों से लिपट लिपट कर रोईं.