भारत ने 16 नवंबर 2024 को हाइरसोनिक यानी नई एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण करके पाकिस्तान से लेकर चीन तक को हिलाकर रख दिया है. इस हाइपरसोनिक मिसाइल की जद में पूरा पड़ोसी पाकिस्तान जबकि चीन का करीब 45 से 46 फीसदी हिस्सा आ रहा है.हाइपरसोनिक लॉन्ग रेज मिसाइल के इस सफल परीक्षण के बाद भारत अब उन चुनिंदा देशों की कतार में खुद को खड़ा कर लिया है, जो दुनिया के कई ताकतवर देशों के पास भी नहीं हैं. इस मिसाइल की सबसे बड़ा खासियत ये होती है कि दुश्मन देश चाहकर भी इसको टारगेट नहीं कर सकता है.