sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 4, 2025 at 5:25 PM IST

पाकिस्तान के 'Two to tango' वाले बयान पर India का करारा पलटवार, निकाली हेकड़ी !

पाकिस्तान के 'Two to tango' बयान पर भारत ने करारा पलटवार किया है. पाकिस्तान ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते सुधारने के लिए दोनों देशों को मिलकर काम करना होगा, यानी "दोनों को एक साथ कदम बढ़ाना होगा." पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के साथ संबंधों को लेकर कहा कि किसी भी रिश्ते, विवाद या समस्या को हल करने के लिए दोनों पक्षों का सहयोग और भागीदारी जरूरी होती है, ये एकतरफा नहीं होता है. इसके लिए उन्होंने एक अंग्रेजी कहावत 'It takes two to tango' का इस्तेमाल किया. इस पर भारत ने कहा कि इसमें 'T' शब्द का मतलब टेररिज्म है न कि टैंगो.

Follow: Google News Icon
  • share