Published Dec 4, 2024 at 12:06 PM IST
Israel पर Hezbollah ने दागे रॉकेट, Netanyahu का खौला खून! सीजफायर तोड़ लेबनान पर किया करारा प्रहार!
इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हाल ही में हुए संघर्ष विराम के बावजूद, लेबनान में दोनों पक्षों के बीच तनाव जारी है. सोमवार को इजरायली सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में लेबनान में 11 लोगों की मौत हो गई. इजरायल ने दावा किया कि हिजबुल्लाह ने इजरायल पर कुछ प्रोजेक्टाइल्स दागे, जिसके जवाब में उसने यह कार्रवाई की. इजरायली सेना के अनुसार, हिजबुल्लाह ने इजरायल की सीमा के पास दो मिसाइलें दागीं. इन हमलों के चलते इजरायल सरकार ने उत्तरी क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को घर लौटने से रोक दिया है. यह पहली बार है जब हिजबुल्लाह ने 60-दिन के प्रभावी युद्धविराम के बाद इजरायली फोर्स को निशाना बनाया है.