अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद नए निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन की जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बातचीत की. जिससे ये माना जा रहा है कि तकरीबन 33 महीनों से चले आ रहे युद्ध को बंद करने पर चर्चा हुई. हालांकि क्रेमलिन ने इस खबर का खंडन कर दिया है, लेकिन खबर के सुर्खियों में आने के साथ ही राष्ट्रपति पुतिन ने बैटल ऑफ डोनेस्क को और ज्यादा आक्रामक कर दिया है. पूर्वी यूक्रेन के कई शहरों पर हमले तेज कर दिए गए हैं. वहीं पुतिन ने समझौते से पहले-पहले यूक्रेन के खिलाफ एक रणनीति बनाई है.