मिडिल ईस्ट में महासंग्राम जारी है...इजराइल 7 मोर्चों पर जंग लड़ रहा है...इजरायल अपने दुश्मनों को किसी भी कीमत पर बख्शने के मूड में नहीं है... हमास के बाद हिजबुल्लाह और उसके बाद ईरान की इजरायल के साथ गहराई तनातनी.. मिडिल ईस्ट को वर्ल्ड वॉर-3 के मुहाने पर ले आई है... लेकिन इस बीच एक सवाल जो लगातार Trend कर रहा है वो ये कि क्या इजराइल के लगातार हमलों के चलते अब अरब और मुस्लिम देशों का सब्र टूट रहा है? सवाल ये भी क्या इसकी वजह से अमेरिका पर दबाव बढ़ रहा है?...ये सवाल आपके मन में भी उठ रहे होंग.....एक तरफ जहां ईरान और सऊदी अरब अब इजराइल के खिलाफ एक सुर अपनाते दिखाई दे रहे हैं.... वहीं, तुर्किए ने इजराइल से अपने सभी रिश्ते खत्म कर दिए हैं... साथ ही सीरिया ने भी इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए कहा है कि हमारी जंग उस देश से है,... जो कोई आधिकारिक देश नहीं है....अरब में छिड़ी जंग की वजह से इजराइल के खिलाफ दुनियाभर में गुस्सा बहुत बढ़ गया है.... कई देशों में तो अरब और यहूदियों में जंग शुरू हो गई है.