sb.scorecardresearch
पब्लिश्ड Jan 6, 2025 at 1:33 PM IST

China का खतरनाक HMPV Virus भारत में भी पहुंचा, बेंगलुरु में मिला HMPV का पहला केस

भारत में HMPV का पहला केस बेंगलुरु में मिला है। 8 महीने का बच्चा इससे संक्रमित पाया गया है। दुनिया कोविड-19 के खतरे से दहल चुकी है। अब उसके ऊपर HMPV वायरस का खतरा मंडरा रहा है। यह वायरस चीन में आतंक मचा रहा है, जिससे वहां अघोषित इमरजेंसी जैसा माहौल बन चुका है। बेंगलुरू के अस्पताल में आठ महीने की बच्ची HMPV से संक्रमित मिली है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि यह टेस्ट हमारी लैब में नहीं हुआ है। हमने बच्ची की जांच एक निजी अस्पताल में कराई, जहां से यह रिपोर्ट मिली है।

Follow: Google News Icon
  • share